जितेंद्र ने अपने करियर में जीने की राह, मेरे हुजूर, फर्ज, हमजोली, कारवां, धरमवीर, परिचय, खुशबू, तोहफा, रंग, मां, शेषनाग, हातिमताई, मजबूर, सौतन की बेटी, इंसाफ की पुकार, सिंदूर, खुदगर्ज, औलाद, तोहफा और हिम्मतवाला जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।