सेक्सी-बोल्ड लुक में कहर ढाती है जेनिफर विंगेट, 8 PHOTOS में देखें घायल करने वाली कातिलाना अदाएं

Published : May 30, 2022, 06:15 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट  (Jennifer winget) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है। उनका जन्म 30 मई 1985 को मुंबई में हुआ था। जेनिफर ने टीवी सीरियलों में कई तरह के रोल प्ले किए लेकिन बात उनकी रियल लाइफ की करें वे काफी बोल्ड और सेक्सी है। उन्हें बिंदास लाइफ जीना पसंद है। इतना ही नहीं उन्होंने कई बोल्ड फोटोशूट्स भी करवाएं और इसकी फोटोज उनके इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती है। बता दें कि जेनिफर ने टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम किया है। नीचे देखें जेनिफर विंगेट की कुछ बोल्ड फोटोज , जिसमें उनकी कातिलाना अदाएं देख हो जाएंगे घायल...

PREV
18
सेक्सी-बोल्ड लुक में कहर ढाती है जेनिफर विंगेट, 8 PHOTOS में देखें घायल करने वाली कातिलाना अदाएं

आपको बता दें कि जेनिफर विंगेट इन दिनों अपनी वेब सीरीज कोड एम 2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस सीरीज में उन्होंने मेजर मोनिका मेहरा का किरदार निभाया है। 

28

जेनिफर विंगेट में 1995 में आई आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म अकेले हम अकेले तुम से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। 

38

आमिर खान की इस फिल्म के बाद जेनिफर विंगेट ने राजा की आएगी बरात, राजा को रानी से प्यार हो गया और कुछ न कहो में बतौर बाल कलाकार काम किया। 

48

फिल्मों के बाद जेनिफर विंगेट ने टीवी की ओर रुख किया। वे शाका लाका बूम बूम जैसे पॉपुलर शो में नजर आई। इसके अलावा वे कुसुम, कोई दिल में है, कसौटी जिंदगी की, क्या होगा निम्मो का, कहानी घर घर की जैसे कई टीवी सीरियलों में काम किया। 

58

बात जेनिफर विंगेट की रियल लाइफ की करें तो टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में साथ काम करते-करते वे करण सिंह ग्रोवर के करीब आई। दोनों में अफेयर हुआ और फिर शादी करने का फैसला किया।

68

जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर से अप्रैल 2012 में शादी की। हालांकि, इनकी शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाई। दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था और झगड़े भी होने लगे थे। फिर दोनों ने तलाक ले लिया। 

78

पति करण सिंह ग्रोवर से अलग होने के बाद जेनिफर विंगेट के अफेयर के किस्से सामने आए थे। हालांकि, कोई भी रिश्ता मंजिल तक नहीं पहुंचा पाया। 

88

जेनिफर विंगेट अपनी बोल्ड इमेज के लिए काफी फेमस है। उन्होंने कई बोल्ड फोटोशूट्स भी करवाएं है, जिन्हें ने काफी पसंद किया। 

 

ये भी पढ़ें
वो 5 कारण जिसकी वजह से कमाई के मामले में यश की KGF 2 को पछाड़ सकती है आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा

जब हेमा मालिनी की बेटी ने इस एक्ट्रेस को सबके सामने मारा था थप्पड़, उनकी इस हरकत पर चौंक गए थे सभी

इस तरह के कपडों में राखी सावंत को देखना पसंद नहीं ब्वॉयफ्रेंड को, आदिल खान ने कह डाली इतनी बड़ी बात

8 PHOTOS में देखें कैसे अवनीत कौर ने अपनी अदाओं से मचाई खलबली, सेक्सी लुक देख थमी दिलों का धड़कनें

अक्षय कुमार को फटेहाल जमीन पर बैठे देख उड़े सभी के होश, जानें क्या है इस फोटो के पीछे की सच्चाई

 

Recommended Stories