प्यार में मिले धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाई जिया खान, सुसाइड करने के घंटाभर पहले झेला था इतना कुछ

मुंबई. जिया खान (Jiah Khan) की आज 8वीं डेथ एनिवर्सरी है। उन्होंने 3 जून, 2013 को अपने घर पर फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महज 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली जिया ने अपने करियर में चंद फिल्मों में ही काम किया था। उन्होंने आमिर खान, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी। न्यूयॉर्क में जन्मी जिया प्यार में मिले धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाई थी और उन्होंने मायूस होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया था। बता दें कि वे सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के साथ रिलेशनशिप में थी। जिया की मौत के बाद सूरज से पुलिस ने काफी समय तक पूछताछ भी की थी और उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। जिया की डेथ एनिवर्सरी पर आपको बताते है आखिर उनकी आत्महत्या के पहले क्या-क्या हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2021 11:54 AM
18
प्यार में मिले धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाई जिया खान, सुसाइड करने के घंटाभर पहले झेला था इतना कुछ

जिया के सुसाइड करने के बाद उनकी मां राबिया ने सूरज पंचोली पर हत्या का मामला दर्ज कराया था। इसके चलते सूरज को जेल जाना पड़ा था। इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। हालांकि, हत्या की बात कभी साबित नहीं हो पाई और 2016 में जांच के बाद ये साबित हुआ कि यह आत्महत्या का ही मामला था। बता दें कि सूरज पंचोली पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। जिया अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गई थी।

28

बता दें कि जिया और सूरज की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। फिल्म यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जिया ने अपनी मां को सूरज के बारे में बताया था हालांकि, वे इस रिश्ते से ज्यादा खुश नहीं थी। 
 

38

जिया-सूरज अपने रिश्ते में आगे बढ़ रहे थे लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि रिश्ते में दरार आ गई। जिया की मौत से एक घंटे पहले सूरज ने उन्हें जो मैसेज किए थे उससे वे डिप्रेशन में चली गई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो जिया की मौत से घंटाभर पहले सूरज ने जिया को 10 मैसेज किए थे जिनकी भाषा बहुत ही खराब थी। 

48

सीबीआई की चार्जशीट के हिसाब से सुसाइड वाले दिन जिया ने सूरज को लगातार कई बार फोन और मैसेज किए, लेकिन सूरज ने किसी का भी जवाब नहीं दिया। फिर जिया सूरज के घर पहुंची तो नौकर ने बताया कि वो अपने पापा के साथ मीटिंग में हैं। जिया थोड़ी देर सूरज के घर के बाहर खड़ी रहीं और फिर गुस्से में घर चली गई। 

58

सूरज ने जिया को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद सूरज ने उन्हें गाली गलौज वाले 10 मैसेज भेजे थे। इसके एक घंटे बाद जिया खान ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जांच में सामने आया था कि मरने से पहले जिया ने आखिरी बार सूरज से बात की थी। इसके अलावा जिया के घर से सूरज के नाम एक नोट भी मिला था।

68

जिया ने लेटर में लिखा था- तुमने मुझे दर्द के सिवा कुछ भी नहीं दिया। मैंने तो सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही प्यार किया था, लेकिन बदले में तुमने मुझे क्या दिया, बस तन्हाई। कभी ऐसे भी दिन थे जब मैं अपना सबकुछ तुम्हारे साथ देखती थी। मुझे उम्मीद थी कि हम साथ होंगे, लेकिन तुमने सारे सपने चूर-चूर कर दिए। मैंने तुम्हारे लिए सबकुछ किया। सूरज का मुझपर ऐसा असर था कि मैंने खुद को भुला दिया था, लेकिन वो मुझे तड़पाता रहा और तकलीफ देता रहा। 

78

बता दें कि जिया ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में कई मुकाम हासिल किए। जिया की मां राबिया अमीन जानी मानी एक्ट्रेस रही है, इसलिए जिया का मन भी एक्टिंग की तरफ था। उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए इंग्लिश साहित्य और फिल्म एक्टिंग में पढ़ाई की।

88

2007 में जिया को बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की फिल्म निशब्द से मौका मिला। इसके बाद जिया को आमिर खान की फिल्म गजनी में काम करने का मौका मिला। इन दो फिल्मों के बाद उन्होंने कॉमेडी जोनर में काम किया। उन्होंने साजिद खान की हाउसफुल में भी काम किया। जिया एक सिंगर भी थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos