किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है जॉन अब्राहम का घर, 14 महीनों में बनकर तैयार हुआ था डिजाइन

मुंबई. बॉलीवुड के ऐक्शन स्टार जॉन अब्राहम का 17 दिसंबर को 48वां जन्मदिन है। उनका जन्म 17 दिसंबर, 1972 को कोच्चि में हुआ था। जॉन ने अपनी एक्टिंग और स्मार्टनेस के दम पर सभी का दिल जीता है। जॉन प्रिया रुचांल से शादी कर अपना घर बसा चुके हैं। जॉन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'बटला हाउस' में देखा गया था। जॉन भले ही सुपरस्टार हैं, लेकिन वो जमीन से जुड़े हुए एक्टर हैं। पिछले 13 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव जॉन 5000 स्क्वायर फीट में फैले लैविश डुप्लैक्स में रहते हैं। 14 महीनों में बनकर तैयार हुआ था डिजाइन...

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2020 5:59 PM
17
किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है जॉन अब्राहम का घर, 14 महीनों में बनकर तैयार हुआ था डिजाइन

जॉन अब्राहम के जन्मदिन के मौके पर उनके घर की फोटोज दिखा रहे हैं। मुंबई में बैंड स्टैंड (बांद्रा) स्थित जॉन के घर का इंटीरियर पहली नजर में ही किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। इस घर को जॉन के पिता अब्राहम जॉन की फर्म और भाई एलन ने डिजाइन किया है। 

27

करीब 5000 sqft में फैले इस घर में दो फ्लोर हैं। घर का बेडरूम, किचन, ड्रॉइंग रूम, डाइनिंग रूम, हॉल की फोटोज देखकर ही घर की खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

37

Sea-फेसिंग इस लैविश डुप्लेक्स का नाम \'Villa In The Sky\' है। इस घर को डिजाइन करने में करीब 14 महीने का समय लगा था।

47

जॉन का विला 'इन द स्काई' घर बहुत खूबसूरत है। ऐसा लगता है मानों कि जैसे किसी हॉलीवुड स्टार का घर हो। उनका घर फाइव स्टार होटल्स को भी फेल करता है। 

57

जॉन के घर की सबसे खास बात ये है कि ये एक सी-फेसिंग घर है । उनके घर से समंदर का बहुत खूबसूरत नजारा दिखता है।   

67

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि जॉन के इस खूबसूरत घर को उनके भाई ने डेकोरेट किया है। घर में किचन का इंटीरियर का खास ख्याल रखा गया है। 

77

वहीं, सोफे भी जॉन ने अपनी पसंद के ही रखे है। अब ये तो सभी को पता ही है कि जॉन को स्पोर्ट्स की चीजों का कितना शौक है। कहीं-कहीं घर में जॉन की वही पसंदीदा चीजें दिखती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos