बिनोय और उसके साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए निधि ने कहा- बिनोय मेरे मुस्कुराने की वजह हैं। मैंने हमेशा अपने परिवार में एक बेटा होने की कोशिश की है, जिम्मेदार बनते-बनते हम बड़े हो गए और कहीं न कहीं मैं यह भूल गई कि मुझे दुबले होने के लिए क्या करना है। बिनोय मेरी खुशी का हिस्सा हैं, और मेरी मुस्कान के पीछे का कारण।