पिंक लहंगा, नेकलेस और हाथों में मेहंदी लगाए खूबसूरत नजर आई फिल्ममेकर की बेटी, मंगेतर संग दिखी रोमांटिक

मुंबई. फिल्म प्रोड्यूर और डायरेक्टर जेपी दत्ता और एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि दत्ता ने बीती रात अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डायरेक्टर बिनोय गांधी से सगाई की। सगाई में फैमिली और फ्रेंड्स के अलावा कुछ बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी मौजूद थे। इस मौके पर अभिषेक बच्चन, दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम सहित अन्य लोग स्पॉट हुए। निधि ने बताया- बप्पा के आशीर्वाद से सगाई एक छोटा और अंतरंग रिश्ता होता है। इस साल होली  के आस-पास सब कुछ पक्का हो गया। अब, शादी दिसंबर के लिए निर्धारित है, लेकिन हम इस पर समय आने पर फैंसला लेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2020 5:48 PM / Updated: Aug 31 2020, 11:10 AM IST
112
पिंक लहंगा, नेकलेस और हाथों में मेहंदी लगाए खूबसूरत नजर आई फिल्ममेकर की बेटी, मंगेतर संग दिखी रोमांटिक

सगाई के मौके पर निधि बेहद खूबसूरत नजर आई। उन्होंने डार्क पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसपर सिल्वर और ब्लू कलर से हैवी वर्क किया गया था।

212

जेपी दत्ता की बेटी ने सगाई पर लहंगा के साथ हैवी नेकलेस, बड़े-बड़े ईयररिंग्स, मांग टीका और हाथों में शानदार मेहंदी लगा रखी थी। 

312

निधि ने बताया- हमारी लव स्टोरी में मेरे मम्मी-पापा की तरह कई समानताएं हैं। मॉम और डैड की मुलाकात सरहद नामक एक फिल्म के सेट पर हुई थी। कुछ ऐसे ही बिनोय को हमारी कंपनी के लिए एक फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करनी थी और मुझे इसमें अभिनय करना था। हम एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले। वह फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई लेकिन हमारे रिश्ते की शुरुआत हो गई।

412

बिनोय और उसके साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए निधि ने कहा- बिनोय मेरे मुस्कुराने की वजह हैं। मैंने हमेशा अपने परिवार में एक बेटा होने की कोशिश की है, जिम्मेदार बनते-बनते हम बड़े हो गए और कहीं न कहीं मैं यह भूल गई कि मुझे दुबले होने के लिए क्या करना है। बिनोय मेरी खुशी का हिस्सा हैं, और मेरी मुस्कान के पीछे का कारण। 

512

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के साथ निधि और बिनोय।

612

मंगेतर बिनोय के साथ रोमांटिक नजर आई निधि दत्ता।

712

कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स के बीच एक-दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई।

812

सगाई के एक दिन पहले मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया।

912

सारा अली खान निधि की मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुईं थी।

1012

मेहंदी सेरेमनी में निधि बेहद खूबसूरत नजर आईं।

1112

होने वाले दामाद के साथ मस्ती करती सास बिंदिया गोस्वामी।

1212

फेमस आर्टिस्ट वीणा नागदा ने निधि को मेहंदी लगाई थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos