25 करोड़ के आलिशान बंगले में रॉयल लाइफ जीते हैं Jr NTR, देखें घर की Inside Photos

मुंबई. साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जूनियर एनटीआर की पैदाइश 20 मई 1983 में हैदराबाद में हुई थी। वो अपने जमाने के मशहूर एक्टर और आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके एनटी रामाराव के पोते हैं। इनका पूरा नाम नंदामुरी तारक रामा राव है। जूनियर एनटीआर ने 2001 में फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आएं। हाल ही में उनकी फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दी थी। आइए जूनियर एनटीआर (Jr. NTR Lifestyle)  के जन्मदिन पर उनके घर की इनसाइड तस्वीरें देखते हैं...

Nitu Kumari | Published : May 19, 2022 12:40 PM IST

110
25 करोड़ के आलिशान बंगले में रॉयल लाइफ जीते हैं Jr NTR, देखें घर की Inside Photos

जूनियर एनटीआर आठ साल की उम्र से एक्टिंग करने लगे थे। उन्होंने फिल्म ब्रह्मर्षि विश्वमित्रा से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद वो एक से बढ़कर एक मूवी की। जूनियर एनटीआर जिन्हें तारक भी कहा जाता है वो लग्जरी लाइफ जीते हैं। हैदराबाद के जूबली हिल्स में उनका 25 करोड़ का आलीशान बंगला है।

210

दो बच्चों और पत्नी लक्ष्मी प्रणती के साथ वो इस लग्जरी घर में रहते हैं। इस घर में तमाम सुख सुविधा मौजूद है। घर का इंटीरियर इस तरह किया गया है जिसे देखकर नजरें नहीं हटेंगी।

310

कालीन से लेकर पेटिंग तक सब विदेशों से लाए गए हैं। कमरों में कीमती टाइल्स लगाए गए हैं। जूनियर एनटीआर का घर अंदर से किसी स्वर्ग के कम नहीं हैं।

 

410

बंगले के अंदर एक मंदिर भी है। उसके आगे एक बड़ा सा गेट है जिसमें घंटा लगा हुआ है। लॉकडाउन में वो अपने बेटे के साथ इस घंटे को कोरोना वॉरियर के लिए बजाया था।

510

जूनियर एनटीआर अपनी फैमिली के साथ क्वासिटी टाइम घर के अंदर गुजारते हैं। पत्नी के साथ पोज देकर तस्वीरें क्लीक कराते हैं। 

610

वहीं बेटे के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करते हैं। उनके घर की इनसाइड तस्वीरें देखकर आपके मन में भी ख्याल आएगा कि काश इस घर में मैं रह पाता है।

710

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण और चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर के पड़ोसी हैं। इसके अलावा जूनियर एनटीआर के कर्नाटका और बंगलूरु में भी उनके पास कई लग्जरी घर हैं।

810

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। फिल्मों और विज्ञापनों के जरिए उनकी कमाई होती है। आरआरआर मूवी के लिए उन्होंने 45 करोड़ की फीस ली थी। 

910

जूनियर एनटीआर के पास लग्जरी गाड़ियों का लंबा कलेक्शन हैं। Rolls Royce Range Rover , बीएमडब्लयू की कई गाड़ियां उनके गैराज में हैं। एनटीआर का लकी नंबर 9 है इसलिए उनके सभी गाड़ियों में 9 नंबर वाली नंबर प्लेट इस्तेमाल होता है।

1010
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos