'कभी नहीं सोचा था यूं चला जाएगा', साथ छोड़ चुके भाई को याद कर इमोशनल हुईं जूही चावला

Published : Mar 17, 2020, 09:03 AM IST

मुंबई. 90 के दशक की एक्ट्रेस जूही चावला कई सुपरस्टार एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं और वे अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से अलग रखती हैं। लेकिन, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने भाई बॉबी चावला के बारे में बात की, जिनकी त्रासदी भरी मौत 6 साल पहले हुई थी। 

PREV
17
'कभी नहीं सोचा था यूं चला जाएगा', साथ छोड़ चुके भाई को याद कर इमोशनल हुईं जूही चावला
जूही चावला के भाई को 2010 में स्ट्रोक आया था जिसके बाद से वे कोमा में थे। करीब चार सालों तक कोमा में रहने के बाद बॉबी की मौत हो गई थी। वे जूही के भाई होने के साथ-साथ शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेन्मेन्ट के सीईओ भी थे और शाहरुख के काफी करीबी दोस्त भी थे।
27
अब भाई की मौत के 6 साल बाद जूही चावला ने कहा कि 4 सालों तक, बॉबी अस्पताल में थे, वो एक बार भी घर नहीं आए और उन्होंने अपना ज्यादातर समय आईसीयू में ही बिताया था। बॉबी जूही से बड़े थे, तो वो दोनों एक दूसरे के ज्यादा करीब नहीं थे लेकिन वो एक्ट्रेस के इकलौते भाई थे।
37
जूही अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि मां-बाप के जाने के बाद हर कोई उम्मीद करता है कि उसका भाई उसके साथ हमेशा रहेगा और सभी साथ में इस दुनिया में आगे बढ़ेंगे।
47
जूही चावला कहती हैं कि बॉबी के साथ जो हुआ उसके बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था और ना ही उम्मीद की थी कि उनके इतने खास किसी शख्स के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा।
57
एक्ट्रेस बताती हैं कि लोग जब उनसे पूछते हैं कि आखिर वो इतनी सिंपल कैसे हैं तो जूही हमेशा कहती हूं कि उन्होंने बेहतरीन समय देखा है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बेहद परेशानी भरा समय भी देखा है।
67
जूही चावला बताती हैं कि जब उन्होंने अपने करीबी लोगों को खो दिया तो इसके बाद वो आध्यात्म में रूची लेने लगीं। एक्ट्रेस इस बात को लेकर अपने आपको खुशनसीब मानती हैं कि उनका सपोर्टिंग पति है और एक हैप्पी फैमिली है।
77
बहरहाल, अगर जूही चावला के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उन्हें अक्सर इवेंट्स, शोज और पार्टीज में देखा जाता रहा है।

Recommended Stories