चाहकर भी बेटे को मौत के मुंह में जाने से नहीं रोक पाया था ये एक्टर, अब भी है बेटे को खोने का गम
मुंबई। कबीर बेदी 74 साल के हो चुके हैं। 16 जनवरी, 1946 को लाहौर, पाकिस्तान में जन्मे कबीर फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे। 1969 से 2016 के बीच एक-दो नहीं बल्कि चार शादियां करने वाले कबीर ने वैसे तो जिंदगी को बिंदास तरीके से जिया लेकिन फिर भी उन्हें जिंदगी में कुछ ऐसे दर्द मिले, जिनके जख्म अभी तक हरे हैं। कबीर बेदी के लिए सबसे बड़ा गम जवान बेटे को खोने का है। बता दें कि कबीर के बेटे सिद्धार्थ बेदी ने 1997 में उस वक्त सुसाइड कर लिया था, जब वो 26 साल का था।
Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 11:14 AM IST / Updated: Jan 17 2020, 01:09 PM IST
कबीर ने एक इंटरव्यू में अपने जवान बेटे को खोने की दर्दभरी कहानी बयां की थी। कबीर के मुताबिक, वो जानते थे कि उनका बेटा सुसाइड करने वाला है लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद वो उसे बचा नहीं पाए। इस बात का गम उन्हें आज भी सताता है।
डिप्रेशन के बाद बेटे को इस बीमारी ने घेर लिया : कबीर बेदी के मुताबिक, 'सिद्धार्थ ने इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नॉलजी में ऑनर्स किया था। फिर वो मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी में गया। यहां उसकी लाइफ में सबकुछ बदल गया। पढ़ाई के दौरान पता चला कि वो डिप्रेशन में है। डिप्रेशन बढ़ता गया और आखिरकार ये सिजोफ्रेनिया जैसी गंभीर बीमारी में बदल गया। बेटे का इलाज करवाया लेकिन इस दौरान दी जाने वाली दवाएं उसे उदासी की ओर ले गईं।
जब बेटे की बात सुन शॉक्ड रह गए कबीर बेदी : कबीर बेदी ने बताया था- ''बेटे को हर दिन पॉजीटिव बनाने की कोशिश की लेकिन वक्त के साथ-साथ उसकी बीमारी और ज्यादा बढ़ती गई। उसने खुद अपनी बीमारी के बारे में काफी कुछ पढ़ा और एक दिन उसने मुझसे कहा वो सुसाइड करने की सोच रहा है। ये बात सुनकर मैं शॉक्ड रह गया था। मैंने उसे बहुत समझाया लेकिन वो नहीं माना''।
बेटे की चिट्ठी ने चौंका दिया था : कबीर बेदी के मुताबिक, एक दिन मैंने उसका ईमेल चेक किया तो मैं चौंक गया। ये मेल उसके फ्रेंड्स के लिए था, जिसमें उसने लिखा था कि मुझे फेयरवेल देने आ जाओ। और कुछ दिनों बाद उसने सुसाइड कर लिया। उसने एक लेटर छोड़ा था, जिसमें लिखा था- 'मैं दूसरी तरफ जा रहा हूं'।
पूजा बेदी की मां से की थी पहली शादी : कबीर बेदी ने 1969 में ओडिसी डांसर प्रोतिमा बेदी से शादी की थी। इनकी एक हादसे में मौत हो गई थी। फिर उन्होंने ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से शादी की। ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों में तलाक हो गया। 1990 में कबीर ने टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से शादी की। 2005 में ये रिश्ता तलाक पर खत्म हो गया। 2016 में उन्होंने परवीन दुसांज से चौथी शादी की।
1971 में कबीर बेदी ने किया था डेब्यू : कबीर बेदी ने 1971 में आई फिल्म 'हलचल' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा उन्होंने 'कच्चे धागे', 'मां बहन और बीवी', 'नागिन', 'डाकू', 'अशांति', 'खून भरी मांग', 'पुलिस पब्लिक', 'कुर्बान', 'दिल आशना है', 'यलगार', 'दिलवाले', 'मोहनजो दाड़ो' जैसी फिल्मों में काम किया है।