अजय देवगन उन स्टार्स में से एक हैं, जिनके पास प्राइवेट जेट है। उन्होंने साल 2010 में एक जेट खरीदा था। अजय इस जेट का इस्तेमाल शूटिंग्स, प्रमोशन्स और पर्सनल ट्रिप्स के लिए करते हैं। हॉकर 800 नाम के इस जेट की कीमत 84 करोड़ बताई जाती है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय ने अपने इस जेट को बेच दिया है।