मुंबई। अजय देवगन पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर जल्द ही एक फिल्म बनाने वाले हैं। हालांकि अभी फिल्म का टाइटल और इसमें काम करने वाले कलाकारों का नाम फाइनल नहीं हुआ है। वैसे, शर्मीले स्वभाव वाले अजय देवगन की लाइफस्टाइल बेहद लग्जीरियस है। अजय देवगन फैमिली के साथ मुंबई के पॉश इलाके जुहू में रहते हैं। यहां उनका अपना बंगला है, जिसका नाम शिवशक्ति है। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं अजय-काजोल के बंगले के अंदर की तस्वीरें।