PHOTOS: बचपन में ऐसी दिखती थीं काजोल, मां की गोद में मुस्कुराती नजर आई एक्ट्रेस

मुंबई। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनकी परवरिश उनकी सिंगल मदर ने की है। इन्हीं में से एक नाम है काजोल (Kajol) का। काजोल को उनकी मां और एक्ट्रेस तनुजा ने अकेले ही पाला है। दरअसल, काजोल जब छोटी थीं, तभी उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे। हाल ही में काजोल की अपनी मां तनुजा के साथ बचपन की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। इनमें से एक फोटो में नन्हीं काजोल मां की गोद में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य फोटो में वो बहन तनीषा और मां के साथ दिख रही हैं।    

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2021 12:43 PM IST
19
PHOTOS: बचपन में ऐसी दिखती थीं काजोल, मां की गोद में मुस्कुराती नजर आई एक्ट्रेस

बता दें कि काजोल के पिता शोमू मुखर्जी के अलग होने के बाद उनकी मां तनुजा ने उन्हें और बहन तनीषा को अकेले ही पाला है। कुछ महीनों पहले काजोल ने अपने पेरेंट्स के अलगाव पर बात करते हुए कहा था- मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी परवरिश बहुत अच्छे तरीके से की हुई है। मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे इतने फारवर्ड सोच रखने वाले लोगों ने पाल पोसकर बड़ा किया है। 

29

काजोल के मुताबिक, मेरे मां-बाप तब अलग हो गए थे, जब मैं साढ़े चार साल की थी। मुझे कई बार उन बच्चों को देखकर अजीब तो लगा जो अपने माता-पिता के साथ रहते थे, लेकिन मैं अपने मां-बाप दोनों से बहुत प्यार करती थी। मेरी मां ने मुझे जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सिखाया। उन्होंने मुझे एडल्ट होने के बारे में तब समझाया, जब मैं बच्ची थी।

39

काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जिंदगी में अगर आज वो एक अच्छी इंसान हैं तो वो सिर्फ बचपन में अपनी मां की सिखाई हुई चीजों की वजह से हैं। काजोल ने बताया था कि वो अपनी मां की पेरेंटिंग स्किल से पूरी तरह प्रभावित रही हैं। उनको लगता है कि अगर उन्होंने मां की तरह एक-चौथाई भी अपने बेटे और बेटी को पाला तो वो समझेगी कि उन्होंने अपने बच्चों को बेहतर तरीके से बड़ा किया।

49

कुछ दिनों काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने अजय देवगन से शादी करने का फैसला किया था तो उनके पिता शोमू मुखर्जी इस बात से काफी नाराज हो गए थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता उनकी शादी के खिलाफ थे। इसके पीछे की वजह उनकी उम्र थी। दरअसल, उनके पापा नहीं चाहते थे कि वो 24 साल की उम्र में शादी करें।

59

काजोल के पिता चाहते थे कि वो शादी से पहले और भी काम कर लें। हालांकि, काजोल के फैसले पर उनकी मां तनुजा ने उनका पूरा साथ दिया था। काजोल ने बताया था कि उनकी मां ने उनसे कहा था कि उन्हें अपनी दिल की बात सुननी चाहिए। अजय देवगन और काजोल ने 24 फरवरी, 1999 को शादी की थी।

69

बता दें कि काजोल की मां तनुजा हाल ही में डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट पहुंची थीं। इस दौरान तनुजा अपनी बेटी काजोल का वीडियो मैसेज देखकर रो पड़ी थीं। वीडियो में काजोल अपनी मां के लिए कहती हैं-सबसे बड़ा गिफ्ट जो मेरी मां ने मुझे दिया है वो है हमारी परवरिश। यह सुनकर तनुजा इमोशनल हो जाती हैं और उनके आंसू छलक उठते हैं। 

79

इससे पहले काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मेरी मां और पापा अलग हो रहे थे और उन्हें वर्किंग वुमन की तरह काम पर जाना होता था, तो उन्होंने मुझे हर चीज बहुत ही बारीकी से समझाई। मैं आज बेहद खुश हूं कि उन्होंने मेरी परवरिश बेहतरीन ढंग से की। उन्होंने बचपन में मुझे जो कुछ भी सिखाया या समझाया उसी की बदौलत मैं बड़ी होकर एक बेहतर इंसान बन पाई।

89

काजोल के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। पहली फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन काजोल के काम को लोगों ने पसंद किया। इसके बाद वो शाहरुख खान के साथ फिल्म बाजीगर दिखीं। यह फिल्म सुपरहिट रही। 

99

काजोल ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है, इश्क, माय नेम इज खान और दिलवाले जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos