सितंबर 2016 में काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अजय से शादी क्यों की! काजोल ने कहा कि वे ज़िंदगी और करियर में ठहराव चाहती थीं। उनके मुताबिक, मुझे काम करते हुए 9 साल हो गए थे। हर साल 4-5 फिल्में आ रही थीं। मेरे पास सब कुछ था- पैसा, शोहरत और कामयाबी, पर खुद के लिए न वक्त था, न सुकून। इसके बाद मैंने तय कर लिया कि अब शादी करूंगी।