न हाथ में ग्लव्ज, न ही मास्क, एयरपोर्ट पर बेटी के साथ दिखीं काजोल, लोगों ने सुनाई खरी खोटी

Published : Mar 19, 2020, 11:56 AM ISTUpdated : Mar 19, 2020, 01:04 PM IST

मुंबई. कोरोना वायरस के चलते जहां पूरी दुनिया घर में कैद है। वहीं, काजोल अपनी बेटी न्यासा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान दोनों ने ही न हाथ में ग्लव्ज और न ही मुंह पर मास्क लगा रखा था। इनके साथ अजय देवगन और बेटा नहीं नजर आया।

PREV
17
न हाथ में ग्लव्ज, न ही मास्क, एयरपोर्ट पर बेटी के साथ दिखीं काजोल, लोगों ने सुनाई खरी खोटी
कोरोना वायरस से इस लड़ाई के बीच काजोल को इस तरह से बेटी के साथ बाहर देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। उन्होंने एक्ट्रेस और उनकी बेटी को खरी-खोटी सुना दी।
27
एक यूजर ने लिखा, 'क्या आपने मजाक बना रही हैं। पूरा इंडिया सारे काम से ब्रेक लेकर सरकार की अगली घोषणा का इंतजार कर रहा है। घर में खुद को लोग आइसोलेशन में रख रहे हैं और आप इतनी यूजलेस न्यूज के लिए अपनी और बाकी के वर्कर्स, कैमरामैन की लाइफ को खतरे में डाल रही हो। नहीं देख सकती इसे। बंद करो अपना काम।'
37
दूसरे ने लिखा, 'दोनों ही बिना मास्क और ग्लव्ज के घूम रही हैं।' तीसरे ने चौंकते हुए लिखा, 'क्या आप अभी भी काम कर रही हो।'
47
वहीं, एक ने लिखा, 'हमें इस समय घर पर रहने की जरूरत है।' इसके अलावा एक ने लिखा, 'इनको भी अभी जाना है बाहर।'
57
इसी तरह से लोग काजोल और उनकी बेटी की फोटो और लापरवाही को देख तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। यहां तक की सोशल मीडिया यूजर्स दोनों को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं कि इनका भी टैस्ट किया जाए।
67
बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म 'तान्हाजी' में लीड रोल प्ले करते हुए नजर आई थीं। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories