8 PHOTOS: नाती से लिपटी दिखी काजोल की मां तो एक फ्रेम में नजर आई अजय देवगन की पत्नी-सास और साली

Published : Oct 03, 2022, 11:45 AM ISTUpdated : Oct 03, 2022, 06:19 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में इस वक्त नवरात्रि की धूम देखी जा रही है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक मां की आराधना कर रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी नवरात्रि (Navratri 2022) को धूमधाम से मनाते है। इसी बीच मुंबई के एक दुर्गा पंडाल पहुंची काजोल (Kajol) की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। लाल साड़ी, माथे पर बिंदी और बड़े-बड़े झुमके पहने काजोल की वायरल फोटोज पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे है और उनकी सुंदरता की तारीफ भी कर रहे है। आपको बता दें कि काजोल हर साल अपने परिवार के साथ माता रानी का आशीर्वाद लेने जाती है। वहीं, उनके साथ मां तनुजा (Tanuja) और बहन तनिषा मुखर्जी भी थे। इस मौके पर रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) भी नजर आई। नीचे देखें काजोल से लेकर रानी मुखर्जी की माता के दर्शन करती फोटोज...

PREV
18
8 PHOTOS: नाती से लिपटी दिखी काजोल की मां तो एक फ्रेम में नजर आई अजय देवगन की पत्नी-सास और साली

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में तनिषा मां तनुजा, बहन काजोल और भांजे युग के साथ नजर आ रही है।
 

28

दुर्गा पूजा के दौरान काजोल बेहद खुश नजर आई। इस मौके पर उन्होंने जमकर फोटोज भी क्लिक करवाए। उन्होंने मां तनुजा और बहन तनीषा के साथ पोज दिए।

38

तनीषा मुखर्जी ने इस मौके पर सेल्फी क्लिक करती नजर आई। सेल्फी क्लिक करने के दौरान काजोल और मां तनुजा काफी खुश नजर आए।

48

काजोल ने इस मौके पर बेटे युग के साथ मिलकर सभी को भोग भी परोसा। इस दौरान लोग काजोल और उनके बेटे की फोटोज क्लिक करते भी नजर आए।

58

काजोल ने इस मौके पर अपनी कजिन बहन रानी मुखर्जी के साथ भी फोटोज क्लिक करवाई। रानी इस दौरान हरे रंग की साड़ी और बालों में गजरा लगाए बेहद खूबसूरत दिखी।

68

दुर्गा पंडाल में पहुंची रानी मुखर्जी ने फोटोग्राफर्स को भी पोज दिए। वहीं, दूसरी ओर काजोल भी फैमिली के साथ पोज देती नजर आई।

78

सुमोना चक्रवर्ती भी मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंची। इस मौके पर सुमोना ने रानी मुखर्जी के साथ पोज दिए। सुमोना इस दौरान पीले रंग की प्रिटेंड साड़ी में नजर आई।

88

तनीषा मुखर्जी ने इस मौके कुछ दोस्तों के साथ भी फोटोज क्लिक करवाई। इस दौरान तनीषा सफेद प्रिंटेड साड़ी में दिखी। उन्होंने बड़ा सा मोतियों का हार भी पहन रखा था।

 

ये भी पढ़ें
इस साल BOX OFFICE पर उन 10 फिल्मों का हाल, FLOP आमिर-अक्षय-रणबीर से इस मामले में पीछे ऋतिक-सैफ

ऐसी है BAHUBALI के कट्टपा की फैमिली, खूबसूरती में हीरोइनों को मात देती है बेटी तो बेटा करता है ये काम

SEX-हॉटनेस और थ्रिलर का महाडोज लेकर आ रही ये वेब सीरीज और फिल्म, इस एक्टर ने पंगा लेंगे अक्षय कुमार

जया ने आखिर क्यों कहा पति अमिताभ बच्चन को बुड्ढा, हैरान करने वाली है वजह, सुनकर चकरा जाएगा माथा

तलाक के बाद Ex पति अरबाज खान के साथ रिश्ते पर ऐसा क्या कह गई मलाइका अरोड़ा सुनकर सभी को लगा झटका

500 करोड़ की PS-1 सहित इन 8 फिल्मों से जुड़ा खास राज, पर 1 मामले में BOX OFFICE पर पिछड़े SRK-आमिर

Recommended Stories