इस हीरो की जिंदगी का वो काला दिन जब पापा ने ही खत्म किया पूरा परिवार, ऐसे गम में बदली थी खुशियां

मुंबई. काजोल (Kajol) के साथ 1992 में फिल्म बेखुदी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कमल सदाना (Kamal Sadanah) 51 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 21 अक्टूबर, 1970 को मुंबई में हुआ था। कमल ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी अदाकारी का जादू दर्शकों पर असर दिखाने में सफल नहीं रहा और फिर उन्होंने इंडस्ट्री और एक्टिंग से दूसीर बना ली। यूं तो हर किसी की जिंदगी में जन्मदिन ढेर सारी खुशियां लेकर आता है लेकिन कमल के साथ ऐसा नहीं हुआ। उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उनके जन्मदिन की खुशियां गम में बदल गई थी। आज भी वे उस काले दिन को नहीं भूल पाए हैं। नीचे पढ़ें आखिर ऐसा क्या हुआ था कमल सदाना के जन्मदिन पर....

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2021 4:11 AM IST
19
इस हीरो की जिंदगी का वो काला दिन जब पापा ने ही खत्म किया पूरा परिवार, ऐसे गम में बदली थी खुशियां

दरअसल, 1990 को कमल के 20वें बर्थडे पर उनके पिता बृज सदाना ने उनकी मां सईदा खान और बहन नम्रता का बड़ी ही बेरहमी से कत्ल कर दिया था और पलभर में उनका परिवार खत्म हो गया था। उनका जन्मदिन उनके लिए काला दिन साबित हुआ।

29

कमल की मां सईदा और पिता बृज सदाना के बीच अक्सर झगड़े होते थे। कमल के बर्थडे पर भी कुछ ऐसा ही हुआ। शराब के नशे में गुस्से में बृज सदाना ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले वाइफ और फिर बेटी को गोली मारी। दोनों की स्पॉट पर ही मौत हो गई थी।

39

पिता ने कमल को देख उन पर भी गोली चला दी थी, जो कि उनकी गर्दन को छूकर निकल गई और वह बाल-बाल बच गए। सब पर गोलियां चलाने के बाद पिता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

49

ये सारा वाकया कमल सदाना की आंखों के सामने हुआ था, जिससे उनके दिमाग पर इसका गहरा असर पड़ा। बाद में कमल की काउंसिलिंग करानी पड़ी थी। वे आज भी उस खैफनाक हादसे को याद करते हुए कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि आखिर डैड ने ऐसा क्यों किया।

59

एक इंटरव्यू में कमल ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था - वो नहीं जानते कि उनके पिता ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया था। कमल ने इस बात से इनकार किया था कि उनके घर में पैसों की तंगी थी। उन्होंने कहा था कि परिवार ने प्रॉपर्टी में अच्छे इंवेस्टमेंट किए थे, इसलिए ऐसी कोई समस्या नहीं थी।

69

कमल के पिता ब्रिज बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। उन्हें दो भाई, यह रात फिर ना आएगी, उस्तादों के उस्ताद, विक्टोरिया नंबर 203, प्रोफेसर प्यारेलाल जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है।

79

1990 में परिवार के खत्म हो जाने के बाद कमल ने बॉलीवुड में बेखुदी से डेब्यू किया था। 1993 में दिव्या भारती के साथ उनकी फिल्म रंग सफल रही, लेकिन इस फिल्म के बाद उनका बॉलीवुड करियर सफल नहीं हो पाया।

89

फ्लॉप करियर से परेशान होकर कमल ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। 2006 में उन्होंने पॉपुलर टीवी सीरियल कसम से के जरिए कमबैक किया था। 2014 में उन्होंने रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदरबन नाम की फिल्म बनाई थी, जिसकी कहानी भी उन्होंने खुद लिखी थी।

99

कमल सदाना ने मेकअप आर्टिस्ट लीसा जॉन से शादी की। उनके दो बच्चे बेटा अंगद और बेटी लीया हैं। हालांकि, कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि वे पत्नी लीसा से अलग हो गए हैं।

 

ये भी पढ़े-

इनको देखते ही घबरा गया करीना कपूर का बेटा, फटी की फटी रह गई आंखें, उधर मोबाइल में बिजी दिखी बेबो

अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

कार के अंदर से ही कैमरे को घूरता दिखा करीना कपूर का छोटा बेटा, इस बार मां नहीं इनकी गोद में आया नजर

जब सिर्फ टॉवल पहनकर डांस करने काजोल को किया गया था मजबूर, न चाहते हुए भी करना पड़ा था वो काम

टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS

बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे

आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos