मुंबई। सुशांत राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही बॉलीवुड में शुरू हुई नेपोटिज्म की बहस बढ़ती जा रही है। इस मुद्दे पर आए दिन सेलेब्स नए-नए खुलासे कर रहे हैं। खासकर कंगना रनोट तो खुलेआम कई लोगों का नाम भी ले चुकी हैं। कंगना ने हाल ही में रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में करन जौहर, महेश भट्ट और जावेद अख्तर जैसे कई सेलेब्स को सुसाइड गैंग कह चुकी हैं। इतना ही नहीं, कंगना ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को बी ग्रेड एक्ट्रेस तक कह दिया। इस पर अनुराग कश्यप कंगना पर भड़क गए हैं।