कभी नदी में उतरीं तो कभी पहाड़ों से लुढ़कती दिखीं कंगना, फैमिली के साथ यूं एन्जॉय कर रही एक्ट्रेस

Published : Jul 04, 2020, 03:50 PM ISTUpdated : Jul 04, 2020, 08:20 PM IST

मुंबई। पिछले 3 महीने से कोरोना वायरस के चलते फिल्म इंडस्ट्री बंद है। ऐसे में कंगना रनोट फिलहाल अपनी फैमिली के साथ मनाली में वक्त गुजार रही हैं। हाल ही में कंगना पूरे परिवार के साथ पहाड़ियों और खूबसूरत वादियों के बीच पिकनिक मनाने पहुंच गईं। कंगना के साथ उनकी बड़ी बहन रंगोली और भांजा भी था। पिकनिक की कुछ फोटो और वीडियो रंगोली ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें कंगना कभी नदी में मस्ती करती तो कभी पहाड़ी ढलानों से लुढ़कती नजर आ रही हैं। 

PREV
18
कभी नदी में उतरीं तो कभी पहाड़ों से लुढ़कती दिखीं कंगना, फैमिली के साथ यूं एन्जॉय कर रही एक्ट्रेस

कंगना के साथ पिकनिक में बहन रंगोली का परिवार, पैरेंट्स और कुछ करीबी रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं। कंगना ने भी कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा, मैंने अपनी फैमिली के लिए पिकनिक ऑर्गेनाइज की। 

28

कंगना ने बताया कि लॉकडाउन के चलते घाटी में पर्यटक नहीं हैं, जिसके चलते हमें पूरी आजादी और भरपूर वक्त मिला, जो पिछले कई सालों से मिस कर रहे थे।  

38

वहीं रंगोली चंदेल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, पैरेंट्स के कहने पर कंगना ने परिवार के लिए पिकनिक प्लान की। बारिश से पहले वो बाहर एन्जॉय करना चाहते थे। 

48

रंगोली ने आगे लिखा, ग्रीन जोन में होने के बाद भी हमें परमिशन के लिए काफी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। हिमाचल की सभी अथॉरिटी का धन्यवाद कि उन्होंने हमारी मदद की। ये आउटिंग बहुत जरूरी थी।

58

बता दें कि कंगना लॉकडाउन शुरू होने के पहले ही अपने परिवार के पास मनाली चली गई थीं। फिल्मों में आने के बाद ये पहला मौका है, जब कंगना ने अपने घर में इतना लंबा वक्त गुजारा है। 

68

कंगना की बहन रंगोली ने हाल ही में एक नया घर खरीदा है, जिसको सजाने-संवारने में भी कंगना ने काफी मदद की है।

78

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनोट जल्द ही जयललिता की लाइफ पर बेस्ड मूवी 'थलाइवी' में नजर आएंगी। इसके अलावा वो एक और फिल्म 'धाकड़' कर रही हैं।

88

पूरी फैमिली के साथ खूबसूरत वादियों में पिकनिक मनातीं कंगना रनोट।

Recommended Stories