फैमिली वाले नहीं चाहते थे कि करोड़ों का बंगला खरीदें कंगना रनोट, बोलीं-पड़ गए थे सभी जान के पीछे

मुंबई. कंगना रनोट ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत के बलबूते एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने हाल ही में मुंबई के पाली हिल पर एक बड़ा ऑफिस खरीदा है। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस बंगले की कीमत 48 करोड़ रुपए है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इसे लेकर बात की और बताया कि इसे खरीदने के लिए उनकी फैमिली का क्या रिएक्शन था। 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2020 10:40 AM
15
फैमिली वाले नहीं चाहते थे कि करोड़ों का बंगला खरीदें कंगना रनोट, बोलीं-पड़ गए थे सभी जान के पीछे

कंगना रनोट ने एक आलीशान बंगला खरीदा है, जिसे लेकर वह सुर्खियों में हैं। इस बंगले को वो अपने प्रोडक्शन हाउस के तौर पर इस्तेमाल करेंगी, जिसका नाम 'मणिकर्णिका फिल्म्स' है। लॉकडाउन के पहले उन्होंने यहां कुछ फोटोशूट भी करवाए थे।

25

इस प्रॉपर्टी के बारे में कंगना बताती हैं कि वह अपना खुद का स्टूडियो बनाना चाहती थीं, लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से वह पहले ऐसा नहीं कर पाईं। 'मणिकर्णिका' के बाद चीजें बदलीं और उन्होंने अपने हिसाब से ऑफिस तैयार किया। कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवारवाले इसके सख्त खिलाफ थे।

35

कंगना बताती हैं कि उनके करीबियों ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की और कहा कि वो इसे रेंट पर भी ले सकती हैं। हालांकि, कंगना ने सोच थी कि वो कांच के शीशों में पैक होकर काम नहीं करना चाहती हैं। वो अपने आस-पास ऑर्गेनिक फैब्रिक और प्लांट्स चाहती थीं।  

45

कंगना ने बताया कि उनके सीए ने भी इस बंगले को खरीदने से मना किया था और कहा था कि वह पैसे बॉन्ड्स में या रेस्ट्रॉन्ट में इनवेस्ट कर लें। वहीं, उनके परिवार को भी लग रहा था कि वह पैसा बर्बाद कर रही हैं। 

55

एक्ट्रेस कहती हैं कि घरवाले उनकी जान के पीछे पड़ गए थे, लेकिन परिवार के खिलाफ जाना अब तक जारी है। कंगना कहती हैं कि यह चैलेंज था, वो खुद को आजमाना चाहती हैं कि वो सही जगह पैसे इनवेस्ट कर पाती हैं या नहीं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos