कंगना रनोट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा है कि उन्हें अपने एक एक्स के चलते 'पैसों की लालची' जैसे टैग सुनने को मिले थे। लेकिन आज उन्हें गर्व है कि उनका मुंबई में अपना खुद का घर, एक आलीशान दफ्तर है जबकि उनका एक एक्स किराए के घर में रहता है जिसका किराया उसके पापा भरते हैं।