कंगना रनोट ने लिखा,'जब मैं छोटी थी और जब भी मंदिर जाती थी मेरी दादी मेरे कान में कहतीं, बोलो माता रानी मुझे एक भइया देदो, इन शब्दों का मतलब समझे बिना मैं जोर से आंखें बंद करती और ये बात दोहराती... हा हा आज के दिन माता रानी ने हम पर कृपा की और कितना अद्भुत आशीर्वाद है। जन्मदिन मुबारक हो अक्षत।'