7 महीने बाद काम पर लौटीं कंगना रनोट तो आई घर की याद, चूल्हे पर रोटी बनाते शेयर की मां की फोटो

मुंबई. कंगना रनोट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग करने के लिए दक्षिण भारत में हैं। वो यहां अपने परिवार को बहुत मिस कर रही हैं और इस बात का अंदाजा उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो से लगाया जा सकता है। दरअसल, कंगना रनोट ने ट्विटर पर मां की एक फोटो शेयर की है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2020 8:29 AM / Updated: Oct 09 2020, 09:39 AM IST
16
7 महीने बाद काम पर लौटीं कंगना रनोट तो आई घर की याद, चूल्हे पर रोटी बनाते शेयर की मां की फोटो

कंगना द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई इस फोटो में उनकी मां मनाली में स्थित घर से चूल्हे पर रोटी बनाती दिख रही है। कंगना ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ''थलाइवी' की शूटिंग के दौरान मुझे मां की प्यारी फोटो मिली जिसमें वो इस सीजन की पहली मक्के की रोटी बना रही हैं। उनका एक अलग चूल्हा है जहां वह घर में उगाई मक्के से स्मोकी स्वाद वाली चूल्हे पर रोटियां बनाती हैं।'

26

बता दें, कंगना ने पूरा लॉकडाउन का वक्त परिवार के साथ मनाली में ही काटा था। कंगना मनाली की हैं और उनका पूरा परिवार भी वहीं पर रहता है। उनके मनाली वाले बंगले की बाजार कीमत करीब 30 करोड़ रुपए बताई जाती है।

36

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 8 बेडरूम वाला बंगला एक्ट्रेस ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। बाकी 20 करोड़ रुपए उन्होंने इसे फिर से बनवाने में खर्च किए हैं। यह बंगला उन्होंने 2018 की शुरुआत में खरीदा था।

46

मार्च में लॉकडाउन लग ने के बाद फिल्मों की शूटिंग पर ब्रेक लग गया था और कंगना की फिल्मों की शूटिंग भी रुक गई थी। हालांकि, धीरे-धीरे सेलेब्स काम पर लौटे और फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी। 7 महीने बाद कंगना ने भी हिम्मत दिखाई और पिछले दिनों 'थलाइवी' की शूटिंग के लिए दक्षिण भारत रवाना हो गईं। 

56

कंगना ने शूट पर लौटने की बात की जानकारी देते हुए लिखा था,'प्यारे दोस्तों आज बहुत ही खास दिन है, 7 महीने बाद दोबारा काम पर जा रही हूं, अपने बड़े प्रोजेक्ट 'थलाइवी' के लिए दक्षिण भारत जा रही हूं। इस महामारी के दौर में आप सबकी दुआओं की जरूरत है। मैं कुछ सेल्फी शेयर कर रही हूं जो कि उम्मीद है आपको पसंद आएंगी।'

66

'थलाइवी' फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता की बायो ग्राफिकल फिल्म है। इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा। वहीं, कंगना इसमें जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। इस किरदार के लिए कंगना ने अपना वजन 20 किलो तक बढ़ाया था। फिल्म के अगले साल तक रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos