टि्वटर ने कंगना की बहन का अकाउंट किया सस्पेंड, भड़कीं रंगोली ने भी किया पलटवार
मुंबई। कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुरादाबाद में पत्थरबाजी की घटना पर कमेंट को लेकर रंगोली का अकाउंट सस्पेंड किया गया है। बता दें कि रंगोली चंदेल अक्सर सम-सामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ट्विटर ने रंगोली को उनका अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी थी। इस पूरे मामले पर अब रंगोली चंदेल ने भी पलटवार किया है।
रंगोली ने कहा, ''यह पूरी तरह से पक्षपाती फैसला है। यह अमेरिकन प्लेटफॉर्म है और सभी जानते हैं कि यह किस तरह से पक्षपात करते हैं। यह भारत विरोधी है। आप हिंदू देवी-देवताओं और पीएम या गृहमंत्री को आतंकी कहकर मजा उड़ा सकते हैं लेकिन डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर पथराव के खिलाफ नहीं लिख सकते। ऐसा करने पर आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाता है।''
रंगोली ने आगे कहा- मैं ट्विटर से किसी भी तरह की गुहार नहीं लगाऊंगी कि वो मेरा अकाउंट चालू करें। मैं अपनी बहन (कंगना रनौत) की प्रवक्ता हूं। मेरी बहन स्टार है। अपने फैंस तक पहुंचने के लिए उसके पास कई विकल्प हैं। एक पक्षपाती प्लेटफॉर्म को हम छोड़ भी दें तो कोई फर्क नहीं पड़ता है।'
इससे पहले फिल्ममेकर रीमा कागती ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस से रंगोली के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था। कागती ने लिखा था, "मुंबई पुलिस, क्या आप प्लीज इस मामले में एक्शन लेंगे? क्या ये फेक न्यूज फैलाना और एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाना नहीं है?"
इसके बाद, एक्ट्रेस कुबरा सैत ने भी कागती का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा था कि उन्होंने रंगोली चंदेल का अकाउंट ब्लॉक और रिपोर्ट किया है। कुबरा ने लिखा, "मैंने रंगोली को ब्लॉक और ट्विटर को अकाउंट रिपोर्ट कर दिया है। प्लीज इसे देखें, और जरूरी एक्शन लें।"
रंगोली का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद, संजय खान की बेटी और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली ने ट्विटर पर लिखा, "इस अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए थैंक्यू ट्विटर इंडिया। मैंने इसलिए इन्हें रिपोर्ट किया क्योंकि उन्होंने एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया और उन्हें गोली मारने के लिए कहा।
इस पर रंगोली ने फराह खान अली को जवाब देते हुए लिखा- तू मुझे अरेस्ट करवाएगी। तेरे हसबैंड को दुबई में पकड़ा था ड्रग्स के साथ। सारी फैमिली ड्रग एडिक्ट्स की है। जेल तो तुम्हें होगी अगर सही वीकेंड पर पुलिस रेड करे।
बता दें कि रंगोली इससे पहले भी ट्विटर को निशाने पर ले चुकी हैं। इससे पहले रंगोली ने ट्विटर के लिए लिखा था, ''ट्विटर हमसे क्या चाहता है, हम गुडमॉर्निंग कहें... क्या शानदार सुबह है, चलिए चाय पीते हैं। इन बेवकूफियों के लिए किसके पास वक्त है। हमारे पास यहां किट्टी पार्टी करने के अलावा भी बहुत कुछ है करने के लिए।''
रंगोली चंदेल इससे पहले आलिया भट्ट, तापसी पन्नू जैसे कई बॉलीवुड सितारों को भी ट्विटर पर निशाना बना चुकी हैं। कुछ दिन पहले रंगोली ने 2024 चुनाव नहीं कराने के लेकर भी ट्वीट किया था।