दूसरी शादी कर इमोशनल हुई 43 साल की कनिका कपूर, 3 बच्चों की मां को मिला सच्चा प्यार, Wedding Photos

Published : May 22, 2022, 08:40 AM IST

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अभी भी शादियों का माहौल खत्म हुआ है। एक के बाद एक सेलेब्स के शादी की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में बॉलीवुड में जानीमानी सिंगर 43 साल की कनिका कपूर (Kanika Kapoor) दोबारा शादी के बंधन में बंधी है। उन्होंने एनआरआई बिजनेसमैन गौतम से लंदन में शादी की। कपल की शादी की ढेर सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ग्रैंड लेवल पर हुई इस शादी की फोटोज पर फैन्स भी खूब प्यार लूटा रहे है और बधाई देते हुए कमेंट्स कर रहे है। आपको बता दें कि एक बार फिर शादी के बंधन में बंधकर कनिका खुश तो है ही साथ ही इमोशनल भी हो गई है। उन्होंने अपनी वेडिंग की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है और पति गौतम के लिए स्पेशल नोट लिखा है। नीचे देखें कनिका कपूर की शादी की अनसीन फोटोज और उन्होंने क्या लिखा खास नोट में...

PREV
18
दूसरी शादी कर इमोशनल हुई 43 साल की कनिका कपूर, 3 बच्चों की मां को मिला सच्चा प्यार, Wedding Photos

आपको बता दें कि कनिका कपूर ने लंदन में खास दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में बिजनेसमैन गौतम के साथ फेरे लिए। इस दौरान वे काफी खूबसूरत दिख रही थी। 

28

कनिका कपूर ने शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- और मैंने आखिरकार हां कह दी। आपके साथ परियों वाली कहानियां सच हो सकती है सिर्फ उन पर भरोसा करना कभी कम न करें।

38

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा- सपने जरूर देखने चाहिए क्योंकि एक दिन ऐसा आता है जब वे सच हो जाते है। मुझे भी आखिरकार मेरा राजकुमार मिल गया है। हमें मिलाने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद।

48

कनिका कपूर यहीं नहीं रूकी और उन्होंने आगे लिखा- मैं अपने प्यार के साथ नई जर्नी शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। तुमसे प्यार करना और तुम्हारे साथ बहुत कुछ सीखना चाहती हूं, लेकिन साथ हंसना सबसे जरूरी है।

58

आपको बता दें कि कनिका कपूर ने गौतम के साथ 20 मई शादी की। कपल की शादी में शानदार सजावट की गई की। दोनों इस दौरान काफी एक्साइटेड नजर आए।

68

कनिका कपूर ने शादी में हल्का गुलाबी रंग का लहंगा कैरी किया। लहंगा के साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।

78

बता दें कि कनिका कपूर की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 1998 में बिजनेसमैन राच चंडोक से शादी की थी। लंबे समय तक साथ रहने के बाद 2012 में तलाक हो गया। 

Recommended Stories