सेक्सुएलिटी पर बवाल से लेकर काजोल संग मनमुटाव तक, जब ऐसी-ऐसी कॉन्ट्रोवर्सीज में फंसे करन जौहर

Published : May 25, 2022, 06:15 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) 50 साल के हो गए है। उनका जन्म 25 मई, 1972 को मुंबई में हुआ था। बता दें कि उनके पिता यश जौहर भी जानेमाने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रहे है। वहीं, करन ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई ब्लाकबस्टर फिल्में दी है। बता दें कि करन जितनी अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते है, उतना ही वे विवादों के लिए फेमस है। उन्होंने जहां कई स्टार किड्स को फिल्मों में मौका दिया तो इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों से पंगा लेने में भी पीछे नहीं रहे। नीचे पढ़ें करन जौहर की लाइफ से जुड़ी उन कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में, जिनके बारे में कम ही लोग जानते है...

PREV
18
सेक्सुएलिटी पर बवाल से लेकर काजोल संग मनमुटाव तक, जब ऐसी-ऐसी कॉन्ट्रोवर्सीज में फंसे करन जौहर

आपको बता दें कि करन जौहर ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखें है। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान और नाम कमाने के लिए कड़ी मेहनत की। हालांकि, वे विवादों में घिरे।

28

आपको बता दें कि करन जौहर ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। उनके इस काम से पिता यश जौहर बेहद खुश हुए। इसके बाद करन ने निर्देशन की कमाल संभाली और फिल्म कुछ कुछ होता है डायरेक्ट की। 

38

करन जौहर को इंडस्ट्री में कई लोग गैंग माफिया भी कहते है। इतना ही नहीं उनपर कईयों ने स्टार्स को डराने और धमाकाने के आरोप भी लगाएं हैं। कंगना रनोट ने उन्हें सरेआम बॉलीवुड माफिया तक कह दिया था। 

48

बता दें कि करन जौहर ने अपनी सेक्सुएलिटी का कभी खुलासा नहीं किया। लेकिन वे कई इंटरव्यूज में मजाकिया तौर पर हिंट दे चुके है और लोग उनपर समलैंगिग होने का आरोप लगाते है। 

58

बता दें कि करन जौहर पर शाहरुख खान के संबंधों को लेकर भी आरोप लग चुके है। जबकि वे कई इंटरव्यूज में सफाई दे चुके है कि शाहरुख उनका बड़ा भाई और पिता समान है। लोग बिना सच्चाई जानें उनपर गलत आरोप लगाते हैं। 

68

आपको बता दें कि इंडस्ट्री में करन जौहर और काजोल की दोस्ती मशहूर है। लेकिन इस दोस्ती में एक वक्त ऐसा भी आया था जब दोनों से रिश्ते बिगड़ गए थे। दरअसल, हुआ ये था कि करन की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और काजोल के पति अजय देवगन की फिल्म शिवाय एक ही दिन रिलीज हुई थी। 

78

बता दें कि करन जौहर ने अजय देवगन से अपनी फिल्म शिवाय की डेट आगे बढ़ाने को भी कहा था लेकिन वे नहीं मानें और काजोल में भी अपनी पति का साथ दिया। यहीं वजह थी करन-काजोल के रिश्ते में खटास आ गई थी। 

88

बात करन जौहर के वर्कफ्रंट की करें तो उनके धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जुग जुग जियो, लाइगर, मिस्टर एंड मिसेज माही, गोविंदा मेरा जैसी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है।

 

ये भी पढ़ें
आंख मारकर दीपिका पादुकोण ने उड़ा डाले सबके होश, काली बैकलेस ड्रेस में दिखाया किलर लुक, PHOTOS

अब तक के सबसे बोल्ड लुक में अजय देवगन की बेटी, डीप नेक ड्रेस में न्यासा को देख अटकी नजरें, PHOTOS

Aashram 3 New Trailer: इंटीमेट सीन्स के साथ बाबा निराला की काली करतूतों का दिखाया खौफनाक चेहरा

PHOTOS: ये है टाइगर श्रॉफ की सेक्सी बहन, बोल्डनेस ऐसी कि फटी रह जाए आंखें, खेल चुकी है इनके दिलों से

तारक मेहता की बबीता जी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, सेक्सी लुक देख हाथ से फिसला सभी का दिल, PHOTOS

Read more Photos on

Recommended Stories