सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS

Published : May 26, 2022, 09:24 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) 50 साल के हो गए है। अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर करन ने एक शानदार पार्टी बीती रात होस्ट की। इस पार्टी में सितारों का मेला लगा। सामने आई फोटोज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि करन ने अपने जन्मदिन की पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से हर सेलेब्स को इन्वाइट किया। पार्टी में सभी स्टार्स एक से बढ़कर एक लुक में नजर आएल लेकिन महफिल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लूट ले गई। 48 साल की मलाइका आज की यंग एक्ट्रेसेस पर ड्रेसिंग के मामले में भारी पड़ गई। इस दौरान मलाइका हरे रंग के ब्लैजर के साथ चनकीली ब्रा पहने नजर आई। जैसे ही वे पार्टी में पहुंची सबकी निगाहें उनपर आकर ठहर गई। नीचे देखें करन जौहर की ग्रैंड बर्थडे पार्टी की फोटोज...

PREV
110
सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS

करन जौहर के बर्थडे बैश में सलमान खान, पूजा हेगड़े, कृति सेनन, रानी मुखर्जी, काजोल, तारा तुतारिया, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, नव्या नवेली नंदा, कियारा अडवाणी, वीणा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना सहित कई सेलेब्स शामिल हुए। 

210

पार्टी में जाह्नवी कपूर का लुक देखने लायक था। वे डार्क पिंक कलर की लैगकट गाउन में नजर आई। वहीं, तमन्ना भाटिया और नव्या नवेली नंदा का भी ग्लैमरस लुक देखने को मिला। 

310

सलमान खान पार्टी में काफी सीरियस नजर आए। वे फॉर्मल लुक में पहुंचे थे। वहीं, अनुष्का शर्मा फ्रंट ओपन ब्लैक कलर का गाउन में नजर आई।

410

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस मौके पर बेहद बोल्ड आउटफिट में नजर आई। वहीं, गौरी खान गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणिती चोपड़ा भी इस मौके पर स्पॉट हुए।

510

शयाना कपूर अपनी फिल्म बेधड़क के को-स्टार के साथ पोज देती नजर आई। इस मौके पर शनाया काफी सेक्सी नजर आई। वहीं, श्वेता बच्चन लाल रंग की ड्रेस और हैवी नेकलेस में नजर आई।

610

कियारा अववाणी जहां शॉर्ट ड्रेस में दिखी वहीं सारा अली खान भी ग्लैमरस नजर आई। वे भाई इब्राहिम अली खान के साथ दिखी। कृति सेनन का भी स्टाइलिश लुक देखने को मिला। 

710

पार्टी में पूजा हेगड़े गोल्डन कलर की बॉडीकोन ड्रेस में नजर आई। वहीं, आर्यन खान लंबे समय बाद किसी पार्टी में स्पॉट हुए। तारा सुतारिया का लुक भी देखने लायक था।

810

रणबीर कपूर मां नीतू सिंह के साथ पार्टी में पहुंचे। मां-बेटे ने साथ में पोज दिए। वहीं, मृणाल ठाकुर काले रंग की बोल्ड गाउन में नजर आई।

910

नीले रंग की चमकीली साड़ी में तब्बू दिखी तो अनन्या पांडे चमकीली गाउन में स्पॉट हुई। रणवीर सिंह भी पार्टी में अपने अंदाज में पहुंचे। 

Read more Photos on

Recommended Stories