नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में करन जौहर की फोटो देखने के बाद एक शख्स ने लिखा- मैंने कहीं पढ़ा था कि करन जौहर बुरी तरह टूट गए हैं। लेकिन यहां तो अच्छे-भले दिख रहे हैं। वहीं, एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, और हमने तो सुना था कि करन जौहर बिल्ली-कुत्तों की तरह रो रहे हैं। दिखावे और पाखंड का क्या असहनीय स्तर है।