Kareena Kapoor ने पति पर लगाए ऐसे-ऐसे आरोप, बताया कैसे Saif Ali Khan बिगाड़ रहे बेटे Taimur को

मुंबई. हाल ही में  करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) 5 साल का हुआ है। हालांकि, करीना कोरोना संक्रमित है इसलिए उन्होंने बेटे का जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं किया। लेकिन उन्होंने बेटे को सोशल मीडिया के जरिए बेहद खास अंदाज में विश किया था। ये तो सभी जानते हैं करीना दो बेटों की मां है। वे काफी प्रोफेशनल है और अपने काम के साथ दोनों बेटों की परवरिश कर रही है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बेटों की परवरिश को लेकर कई सारे खुलासे किए। करीना ने इंटरव्यू में कहा कि वो सैफ के मुकाबले स्ट्रिक्ट हैं। मैं बहुत स्ट्रिक्ट नहीं हूं, मुझे लगता है मैं काफी रिलैक्स्ड और चिल हूं। मुझे तैमूर को डिसिप्लिन में रखना पड़ता है क्योंकि सैफ उसे बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते। नीचे पढ़े करीना कपूर ने और क्या -क्या कहा अपने बेटों की परवरिश को लेकर...

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2021 4:58 AM IST
18
Kareena Kapoor ने पति पर लगाए ऐसे-ऐसे आरोप, बताया कैसे Saif Ali Khan बिगाड़ रहे बेटे Taimur को

वैसे, आपको बता दें कि करीना-सैफ का बेटा तैमूर फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। फोटोग्राफर्स भी तैमूर की फोटोज क्लिक करने में कोई मौके नहीं छोड़ते हैं। तैमूर अब बडे़ हो रहे है तो वे चीजों को समझने लगे है।

28

करीना कपूर ने इंटरव्यू के दौरान कहा- तैमूर को सैफ कभी-कभी इतना बिगाड़ देते हैं कि मुझे चिढ़ होने लगती है। लॉकडाउन की बात करें तो हमारे शेड्यूल इधर-उधर हो गए थे तो सैफ को तैमूर के साथ रात 10 बजे मूवी देखनी थी लेकिन मैंने मना किया क्योंकि ये तैमूर के सोने का टाइम होता है।

38

करीना ने बताया- अब दो बच्चों के साथ, ये सब और ज्यादा मुश्किल हो गया है लेकिन मुझे बच्चों के खाने और सोने के टाइम पर सबसे ज्यादा नजर रखनी पड़ती है। सैफ रिलैक्स्ड रहते हैं लेकिन मुझे थोड़ा टफ बनना पड़ता है क्योंकि मैं चाहती हूं कि बच्चों को डिसिप्लिन में रखना जरूरी होता है। 

48

सैफ ने तैमूर को लेकर हाल ही में इच्छा जाहिर की थी वो एक दिन अपने लाडले को एक्टर बनते देखना चाहते हैं। सैफ ने कहा था- किसी एक फ्राइडे को वह अपनी पहली फिल्म रिलीज करेंगे, इतना मुझे यकीन है। मैं चाहता हूं कि तैमूर एक्टर बनें।

58

वहीं, बेटे के प्यार में पागल करीना ने एक बार तो तैमूर को लेकर अक्षय कुमार तक को चैलेंज कर दिया था। करीना ने एक इंटरव्यू में अक्षय को कहा था कि तैमूर आने वाले दिनों में आपके लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता है। आपकी फैन फॉलोइंग को भी वह पछाड़ सकता है।

68

बता दें कि तैमूर को लाइमलाइट से दूर रखने के लिए सैफ उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजने की इच्छा जता चुके हैं। हालांकि करीना ने कहा है कि वो ऐसा नहीं होने देंगी। एक बातचीत में शर्मिला ने कहा था- तैमूर आज उनसे भी ज्यादा फेमस हो गए हैं और उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है।

78

करीना के बेटे की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए बॉलीवुड के कई फिल्म मेकर्स ने सैफ से कहा था कि वो तैमूर को अपनी फिल्मों में लेना चाहते थे। हालांकि, सैफ को भी उनका यह आइडिया अच्छा लगा था। लेकिन जब सैफ ने यह बात पत्नी के साथ शेयर की देखने लायक था करीना का रिएक्शन।

88

बता दें कि एक चैट शो में सैफ अली खान ने खुलाया करते हुए बताया था कि जब इस बारे में मैंने करीना कपूर से बात की, तो बेबो ने कहा था- इतने भी चीप मत बनो। करीना ने सैफ को ताना मारते हुए कहा था कि तुम अपने बेटे को कैसे बेच सकते हो। सैफ ने मजाक में कहा था कि तैमूर जो भी ऐड करेगा, उससे होने वाली कमाई को हम स्विट्जरलैंड में छुट्टियों पर खर्च करेंगे।

 

ये भी पढ़ें-
Round Up 2021: कोई फंसा रेप केस में तो किसी ने खाई जेल की हवा, विवाद में रहा इन TV सेलेब्स का नाम

Urfi Javed की ड्रेस में ऐसी जगह दिखा Cut, एक यूजर बोला- इसे पहन आप चलती कैसे होंगी

Round Up 2021: Anushka Sharma समेत इन सितारों के घर गूंजी किलकारी, ऐसे किया नन्हे मेहमान का स्वागत

Aishwarya Rai के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनतीं Jaya Bachchan, कभी संसद में भड़कीं तो कभी Shahrukh Khan को फटकारा

Govinda Birthday: 3 बंगले, लग्जरी कारें और करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, सालभर में कमाते है इतना

क्या मां की वजह से Govinda से नफरत करने लगे थे पिता, पैदा होने के बाद शक्ल तक नहीं देखी थी बेटे की

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos