खुश खबरी : चौथी बार पापा बने सैफ अली खान, पत्नी करीना ने दिया बेटे को जन्म, बड़े भैया बने तैमूर

Published : Feb 21, 2021, 11:01 AM ISTUpdated : Feb 21, 2021, 11:26 AM IST

मुंबई. पटौदी खानदान में एक बार किलकारियां गूंजी हैं। करीना कपूर (kareena kapoor) और सैफ अली खान (saif ali khan) एक बार फिर पेरेंट्स बन गए हैं। करीना ने रविवार को बेटे को जन्म दिया है। उन्हें शनिवार रात मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीना और सैफ ने अगस्त 2020 में घोषणा की थी कि वे दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं। बता दें कि अपने बच्चे और पत्नी की देखभाल के लिए सैफ ने इन दिनों काम से ब्रेक लिया है। वैसे, डिलीवरी से पहले ये कपल नए घर में भी शिफ्ट हो चुका है। तैमूर के जन्म के चार साल के बाद लॉकडाउन के दौरान इस कपल ने दूसरे बच्चे के बारे में सोचा। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान ही करीना और सैफ ने बताया कि उनके घर फिर से नया नन्हा मेहमान आने वाला है।

PREV
17
खुश खबरी : चौथी बार पापा बने सैफ अली खान, पत्नी करीना ने दिया बेटे को जन्म, बड़े भैया बने तैमूर

करीना का यह दूसरा बच्चा है, जबकि सैफ चौथी बार पिता बने हैं। करीना अपने मैटरनिटी के अनुभवों पर एक किताब लिख रही हैं, जिसका पोस्टर पिछले दिनों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। बता दें कि मां बनने से पहले ही करीना के बच्चे के लिए कई लोगों ने गिफ्ट्स भेजे थे।

27

बता दें कि करीना ने प्रेग्नेंसी के आखिरी वक्त तक काम करना बंद नहीं किया था। उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान ही अक्टूबर महीने में दिल्ली जाकर अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग की थी। शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटने के बाद भी करीना ने कई ऐड शूट किए थे। 

37

आपको बता दें कि 12 अगस्त 2020 को सारा अली खान (सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी) के 25वें जन्मदिन पर सैफ-करीना ने ऐलान किया था कि वे दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।

47

2007 में शाहिद कपूर से ब्रेकअप होने के बाद करीना की नजदीकियां सैफ के साथ बढ़नी शुरू हुई थीं। फिल्म ओमकारा के बहुत कम सीन सैफ और करीना को एक साथ शूट करने थे। सेट पर दोनों साथ-साथ दिखते। जब करीना या सैफ के सीन भी साथ में न होते तो भी सेट पर साथ बने रहते। ओमकारा के बाद सैफ करीना की नजदीकी फिल्म टशन की शूटिंग के समय दिखी।

57

शूटिंग से वक्त निकालकर दोनों लॉन्ग वॉक पर जाते। इन दोनों के अफेयर के गॉसिप बनने शुरू हो चुके थे पर मीडिया के सामने दोनों ने ही इसे नहीं स्वीकारा। लैक्मे फैशन वीक के दौरान सैफ-करीना पहली बार साथ-साथ एक ही गाड़ी से आए। यहां पहली बार सैफ ने माना कि वह करीना के साथ डेट कर रहे हैं। दोनों ने 2012 में शादी कर ली।

67

एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था- जब हम पेरिस में मिले तो सैफ ने मुझे प्रपोज किया। सैफ के पिता मंसूर अली पटौदी ने सैफ की मां शर्मिल टैगोर को पेरिस में ही प्रपोज किया था। उस वक्त शर्मिला टैगोर एन इवनिंग इन पेरिस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने बताया कि पेरिस के रिट्स होटल में उन्हें सैफ ने प्रपोज किया था।

77

वैसे, इनकी शादी को लेकर विवाद भी कम नहीं थे। इसके पीछे का कारण सैफ-करीना के अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखना था। कुछ संगठनों ने इस शादी को लव जिहाद बताया था। इस पर करीना ने रिएक्शन दिया था कि वो लव में यकीन करती हैं लव जिहाद में नहीं। उनका मानना था कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसे कोई भी परिभाषित नहीं कर सकता है। अब अगर एक हिंदू लड़का है और वह किसी मुस्लिम लड़की से प्यार करने लगता है, तो उन्हें कोई रोक नहीं सकता है। कोई किसी से भी प्यार पूछकर नहीं करता है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories