करीना का बेटा कर रहा था ये काम तो बढ़े गौर से देख रहे थे पापा सैफ, बिना मेकअप नजर आई तैमूर की मम्मी

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। इन दिनों वे मुंबई में नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश की वादियों में बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ मौज कर रही है। दरअसल, करीना के पति सैफ अली खान (saif ali khan) हिमाचल के धर्मशाला में अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे हैं तो करीना भी पति के पास रहने आ गई है। बता दें कि करीना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इसी साल अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर बताने के बाद वे तुरंत अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए दिल्ली रवाना हो गई थीं। 7 महीने की प्रेग्नेंट करीना इन दिनों सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनका बेटा तैमूर चॉकलेट बनाता नजर आ रहा है। फोटोज पर फैन्स खूब लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं। करीना फिलहाल पति के साथ हिमाचल में ही रहेंगी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2020 12:56 PM / Updated: Dec 06 2020, 10:28 AM IST
19
करीना का बेटा कर रहा था ये काम तो बढ़े गौर से देख रहे थे पापा सैफ, बिना मेकअप नजर आई तैमूर की मम्मी


फोटो में देखा जा सकता है कि एक होटल में पापा सैफ और मम्मी करीना के साथ तैमूर नजर आ रहे हैं। तैमूर बकायदा शेफ की तरह एप्रॉन पहनकर चॉकलेट बनाते हुए दिख रहे हैं। वहीं, सामने बैठे सैफ और करीना उन्हें ध्यान से देख रहे हैं। इस दौरान करीना ब्लैक आउटफिट और सैफ व्हाइट कुर्ता पजामा में दिख रहे हैं। 

29

बेटे तैमूर के साथ नजर आई करीना बिना मेकअप दिखी। उन्होंने अपने बालों को टाइट करके बांध रखा था। उनके सामने रखी टेबल पर कुछ खाने-पीने की चीजें भी दिख रही है। 

39

हाल ही में करीना ने अपनी एक सेल्फी शेयर की, जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस फोटो में करीना क्लोज अप सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। उन्होंने आंखों में गहरा काजल लगाया हुआ है और साथ ही डार्क पिंक कलर की लिपस्टिक लगा रखी है।

49

करीना ने फोटो शेयर कर लिखा- पालमपुर में पिंक। उनकी इस फोटो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग उनके लुक को पसंद कर रहे हैं, तो कुछ कमेंट्स ऐसे भी हैं जो ये कह रहे है कि उनके इस लुक ने उन्हें डरा ही दिया। एक ने लिखा- खौफनाक। वहीं, अनन्या पांडे, अमृता अरोड़ा, माहीप कपूर, सीमा खान, तमन्ना भाटिया और सोनल चौहान ने करीना की फोटो को लाइक किया है। उन्होंने ब्यूटीफुल, गॉर्जियस जैसे कमेंट भी किए हैं।

59

बात तैमूर की करें तो कुछ महीनें पहले सैफ ने एक इंटरव्यू में तैमूर के बिहेवियर को लेकर कहा कि वो घर में सभी पर धौंस जमाता है।

69

तैमूर प्ले स्कूल जाते हैं। किड जिम कम स्कूल की 3 महीने की फीस 15,000 रुपए है यानी हर महीने का चार्ज 5,000 रुपए है। खास बात ये है कि बच्चों के इस स्कूल में वीक में महज एक दिन की क्लास लगती है। यहां बच्चों के खेलने और सीखने के लिए काफी सारे इक्यूप्मेंट्स हैं। फिलहाल स्कूल बंद है।

79

करीना ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि तैमूर को वो सामान्य कपड़े ही पहनाती हैं। उन्होंने बताया- 'मैं बेटे के लिए जारा, एडिडास और एचएनएम से शॉपिंग करती हूं। उसके लिए गुच्ची या पराडा जैसे ब्रांड के कपड़े नहीं लेती हूं'।

89

सैफ ने 'कॉफी विद करन' में बताया था कि बेटे तैमूर की एक फोटो 1500 रुपए में बिकती है। सैफ की मानें तो फोटो का इतना रेट किसी सुपरस्टार का भी नहीं है। तैमूर की फोटोज महंगी बिकने की सबसे बड़ी वजह उनकी क्यूटनेस है।

99

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos