10 साल बड़े सैफ से शादी के लिए घर से भागने तक को तैयार थीं करीना, घरवालों को दे डाली थी ये धमकी

Published : Oct 16, 2020, 03:07 PM ISTUpdated : Apr 26, 2022, 10:02 AM IST

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शादी को 8 साल हो चुके हैं। दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी। खुद से 10 साल बड़े सैफ से शादी करने के लिए करीना ने घर से भागने तक का प्लान बना लिया था। ये बात खुद करीना ने 2013 में वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी। करीना के मुताबिक, हम अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे। यहां तक कि हमने अपनी फैमिली को धमकी तक दे डाली थी यदि हमारी शादी मीडिया का सर्कस बनी तो हम घर से भाग जाएंगे। शादी के पहले 5 साल लिव-इन में रहा कपल...

PREV
19
10 साल बड़े सैफ से शादी के लिए घर से भागने तक को तैयार थीं करीना, घरवालों को दे डाली थी ये धमकी

करीना के मुताबिक, लोग हमारी शादी के बारे में छोटी से छोटी जानकारी चाहते थे। हमने कोर्ट मैरिज की और छत पर आकर मीडिया को हैलो बोला। शादी के पहले करीना-सैफ लिव-इन में रहे और पांच साल की रिलेशनशिप के बाद आखिरकार शादी की थी

29

बता दें कि सैफ से शादी के पहले करीना, शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। 2007 के आस-पास शाहिद से ब्रेकअप होने के बाद करीना की नजदीकियां सैफ के साथ बढ़ी थीं।

39

फिल्म ओमकारा के कुछ सीन सैफ और करीना को एक साथ शूट करने थे। फिर भी सेट पर दोनों साथ ही दिखते थे। ओमकारा के बाद सैफ-करीना की नजदीकियां फिल्म 'टशन'  की शूटिंग के वक्त और बढ़ गई थीं।

49

शूटिंग से वक्त निकालकर दोनों घूमने जाते थे। दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसे स्वीकार नहीं किया था। लैक्मे फैशन वीक के दौरान सैफ-करीना पहली बार एक ही गाड़ी से आए थे। यहीं पर पहली बार सैफ ने माना था कि वे करीना को डेट कर रहे हैं।

59

कुछ धार्मिक संगठनों ने सैफ-करीना की शादी को लव जिहाद बताया था। इस पर करीना ने कहा था- मैं लव में बिलीव करती हूं लव जिहाद में नहीं, मुझे लगता है कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसे आप डिफाइन नहीं कर सकते। इसमें जुनून, ललक और बहुत सी चीजें होती हैं लेकिन कोई महजब की दीवार नहीं होती। अब अगर एक हिंदू लड़का है और वो किसी मुस्लिम लड़की से प्यार करने लगता है, तो आप उन्हें रोक नहीं सकते। क्योंकि प्यार किसी से पूछकर नहीं होता।

69

करीना से पहले सैफ खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह को तलाक दे चुके थे। दोनों की शादी 1991 में हुई थी। सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म 'ये दिल्लगी' के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता काफी सीनियर थीं।

79

3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने साल 1991 में छिपकर सीक्रेट वेडिंग कर ली, क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला। दोनों के मुताबिक उन्होंने शादी के 2 दिन पहले ही ये डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है।

89

13 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाने के बाद अमृता और सैफ अली खान 2004 में अलग हो गए। सैफ और अमृता दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं।

99

अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 3 साल तक स्विस मॉडल रोजा कैटलानो को भी डेट किया था। हालांकि जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

Read more Photos on

Recommended Stories