कमर पर हाथ रख चल रही थी अक्षय कुमार की एक्ट्रेस तो लोगों ने लिए मजे, पूछा कमर में दर्द है क्या

मुंबई. करीना कपूर और इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम 13 मार्च की रिलीज हो रही है। इसी फिल्म की स्क्रीनिंग बीती रात मुंबई में रखी गई। फिल्म देखने बड़ी संख्या में बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। हालांकि, करीना कपूर अपनी ही फिल्म की स्क्रीनिंग से गायब दिखी। इस फिल्म में इरफान खान और राधिका मदान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म देखने कमर पर हाथ कर पहुंची मौनी रॉय की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग मौनी के मजे ले रहे हैं। एक ने पूछा क्या कमर में दर्द है मैडम। इसी तरह अन्य लोगों ने भी लोगों का मजाक उड़ाया। आपको बता दें कि मौनी ने फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2020 6:47 AM IST / Updated: Mar 16 2020, 10:58 AM IST
17
कमर पर हाथ रख चल रही थी अक्षय कुमार की एक्ट्रेस तो लोगों ने लिए मजे, पूछा कमर में दर्द है क्या
फिल्म स्क्रीनिंग में मौनी ग्रे कलर की बोल्ड ड्रेस में नजर आईं। उनके सूजे हुए चेहरे को देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक ने पूछा क्या फिर से प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है। एक ने कमेट किया- इसकी नाक एकदम अलग दिख रही है, लगता है फिर से नाक की सर्जरी करवाई है। एक ने मौनी को प्लास्टिक दीदी तक कह दिया।
27
फिल्म देखने पूजा हेगड़े, मनीष मल्होत्रा, राधिका मदान और मौनी रॉय पहुंचे।
37
क्रीम कलर की शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट हुई रकुल प्रीत सिंह।
47
हुमा कुरैशी, ताहिरा कश्यप और कुणाल खेमू भी फिल्म देखने पहुंचे।
57
उर्वशी रौतेला भी स्क्रीनिंग में स्पॉट हुई।
67
रात में गॉगल लगाकर फिल्म देखने पहुंची सान्या मल्होत्रा।
77
जहीर इकबाल भी फिल्म स्क्रीनिंग में नजर आए।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos