तो क्या इस वजह से करीना ने शाहिद कपूर से कर लिया था किनारा और बन बैठीं पटौदी खानदान की बहू

मुंबई। करीना कपूर (Kareena kapoor) 40 साल की हो गई हैं। 21 सितंबर, 1980 को मुंबई में जन्मीं करीना वैसे, ज्यादातर अपना बर्थडे विदेशों में ही सेलिब्रेट करती हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते वो मुंबई में अपने परिवार के साथ ही बर्थडे मनाएंगी। बता दें, करीना ने अक्टूबर, 2012 में पटौदी खानदान के चश्म-ओ-चिराग सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी की थी। वैसे, पटौदी खानदान की बहू बनने से पहले करीना और शाहिद कपूर (Shahid kapoor) के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रहीं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2020 9:19 PM
110
तो क्या इस वजह से करीना ने शाहिद कपूर से कर लिया था किनारा और बन बैठीं पटौदी खानदान की बहू

शाहिद कपूर के साथ करीना की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म 'फिदा' (2004) के सेट पर हुई थी। करीना ने ही शाहिद को प्रपोज किया था। ये बात खुद करीना ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में स्वीकार की थी। उन्होंने बताया था कि कई बार फोन और मैसेज करने के बाद शाहिद ने उनका प्रपोजल एक्सेप्ट किया था।

210

2004 में शुरू हुई शाहिद-करीना की लव स्टोरी बी-टाउन के अलावा मीडिया की भी सुर्खियां बनीं। दोनों अक्सर साथ देखे जाते थे। इतना ही नहीं दोनों ने पब्लिकली भी अपने रिलेशनशिप को लेकर बात स्वीकार की थी। लेकिन दोनों के रिश्तों में खटास तब आई जब दोनों फिल्म 'जब वी मेट' में काम कर रहे थे।

310

2006 में जब दोनों ने फिल्म 'जब वी मेट' की शूटिंग शुरू की थी, तब उनके बीच रिलेशन अच्छे थे। लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। फिल्म से जुड़े लोग का कहना था कि सेट पर दोनों के बीच बातचीत कम होने लगी थी।

410

फिल्म 'जब वी मेट' का आखिरी सीन शूट करने दोनों जब सेट पर पहुंचे तो अलग-अलग गाड़ियों से आए थे। खबरों की मानें तो शाहिद-करीना के रिश्ता टूटने की वजह एक्ट्रेस अमृता राव को माना जाता है। कहा जाता है कि फिल्म 'विवाह' (2006) की शूटिंग के दौरान शाहिद की नजदीकियां अमृता राव से बढ़ने लगी थीं और करीना को शाहिद पर शक हो गया था।

510

हालांकि, इस बात को कई बार लोगों द्वारा नाकारा भी गया और करीना-शाहिद के ब्रेकअप के पीछे एक्ट्रेस की बहन करिश्मा कपूर को भी जिम्मेदार ठहराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि करिश्मा को शाहिद कपूर पसंद नहीं थे।

610

वैसे, इस रिश्ते के टूटने की खबर पर आखिरी मुहर तब लगी, जब 2007 में लैक्मे फैशन वीक के दौरान करीना, सैफ अली खान के साथ नजर आईं। कहा जाता है कि ब्रेकअप के लिए आखिरी कॉल शाहिद की ओर से किया गया था, जबकि करीना ने इस रिश्ते के टूटने के बाद भी कई बार पैचअप की कोशिश की थी।

710

शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बाद करीना कपूर ने खुद से 10 साल बड़े सैफ अली खान का हाथ थाम लिया। दोनों ने 16 अक्टूबर, 2012 में शादी कर ली। 

810

हालांकि इससे पहले करीना और सैफ 5 साल तक एक-दूसरे के साथ लिव-इन में रहे। कम ही लोग जानते होंगे कि इसके लिए सैफ ने करीना की मां बबिता से इजाजत मांगी थी।

910

वैसे, शाहिद कपूर के साथ करीना कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इनमें '36 चाइना टाउन' (2006), 'चुप चुपके' (2006), 'जब वी मेट' (2007) हैं। दोनों के ब्रेकअप के बाद 2010 में इनकी फिल्म 'मिलेंगे-मिलेंगे' आई थी। वहीं सैफ के साथ करीना टशन में नजर आ चुकी हैं। 

1010

पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ करीना कपूर।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos