करीना के भाई की शादी के बाद सामने आई First Photo, रेड लहंगा में खूबसूरत दिखी नई नवेली दुल्हन

Published : Feb 04, 2020, 11:52 AM ISTUpdated : Feb 17, 2020, 10:49 PM IST

मुंबई. रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन का बेटा अरमान जैन मंगलवार को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गया है। अनीसा के साथ सात फेरे लेने के बाद न्यूली मैरिड कपल की पहली फोटो सामने आई है। अरमान जहां ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी और गले में हरे रंग के मोतियों की माला पहने नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी सुर्ख लाल और गोल्डन रंग के लहंगे में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है। अनीसा ने हैवी नेकलेस, हाथों में भरी-भरी चूड़ियां और मांग में सिंदूर लगा रखा है। शादी होते ही अरमान ने अपने सास-ससुर के साथ भी पोज दिए। 

PREV
114
करीना के भाई की शादी के बाद सामने आई First Photo, रेड लहंगा में खूबसूरत दिखी नई नवेली दुल्हन
करीना कपूर के भाई अरमान की शादी में अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया और पत्नी ट्विंकल खन्ना भी पहुंचे थे। मां-बेटी दोनों ने ही साड़ी कैरी की थी और दोनों ही बेहद खूबसूरत दिख रही थी। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी इस मौके पर व्हाइट गोल्डन लहंगे में स्पॉट हुईं। शादी में शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, सोनाली बेंद्रे, गोल्डी बहल, कियारा अडवाणी, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर, करन जौहर, रितेश सिधवानी, चंकी पांडे, अनन्या पांडे, भावना पांडे, ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन, सिमी ग्रेवाल, सोहेल खान, अरबाज खान पहुंचे थे।
214
अपनी पूरी फैमिली के साथ अरमान जैन।
314
यलो साड़ी में करीना कपूर।
414
डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल खन्ना और राधिका मर्चेंट।
514
पत्नी जया बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन
614
अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ।
714
अमृता अरोड़ा, नीलम कोठारी और सीमा खान।
814
नीता अंबानी, ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और आकाश अंबानी।
914
लाइट पिंक कलर के लहंगा में तारा सुतारिया।
1014
संजय कपूर बेटी शनाया और पत्नी महिप कपूर के साथ।
1114
डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल कपाड़िया, हनी ईरानी और जरीन खान।
1214
अनिल अंबानी, टीना अंबानी और प्रेम चोपड़ा।
1314
यश बिरला पत्नी अवंती और मनीष मल्होत्रा।
1414
स्मिता ठाकरे अपने बेटों के साथ।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories