करीना के भाई की शादी के बाद सामने आई First Photo, रेड लहंगा में खूबसूरत दिखी नई नवेली दुल्हन
मुंबई. रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन का बेटा अरमान जैन मंगलवार को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गया है। अनीसा के साथ सात फेरे लेने के बाद न्यूली मैरिड कपल की पहली फोटो सामने आई है। अरमान जहां ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी और गले में हरे रंग के मोतियों की माला पहने नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी सुर्ख लाल और गोल्डन रंग के लहंगे में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है। अनीसा ने हैवी नेकलेस, हाथों में भरी-भरी चूड़ियां और मांग में सिंदूर लगा रखा है। शादी होते ही अरमान ने अपने सास-ससुर के साथ भी पोज दिए।
Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2020 11:52 AM / Updated: Feb 17 2020, 10:49 PM IST
करीना कपूर के भाई अरमान की शादी में अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया और पत्नी ट्विंकल खन्ना भी पहुंचे थे। मां-बेटी दोनों ने ही साड़ी कैरी की थी और दोनों ही बेहद खूबसूरत दिख रही थी। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी इस मौके पर व्हाइट गोल्डन लहंगे में स्पॉट हुईं। शादी में शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, सोनाली बेंद्रे, गोल्डी बहल, कियारा अडवाणी, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर, करन जौहर, रितेश सिधवानी, चंकी पांडे, अनन्या पांडे, भावना पांडे, ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन, सिमी ग्रेवाल, सोहेल खान, अरबाज खान पहुंचे थे।
अपनी पूरी फैमिली के साथ अरमान जैन।
यलो साड़ी में करीना कपूर।
डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल खन्ना और राधिका मर्चेंट।
पत्नी जया बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन
अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ।
अमृता अरोड़ा, नीलम कोठारी और सीमा खान।
नीता अंबानी, ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और आकाश अंबानी।
लाइट पिंक कलर के लहंगा में तारा सुतारिया।
संजय कपूर बेटी शनाया और पत्नी महिप कपूर के साथ।
डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल कपाड़िया, हनी ईरानी और जरीन खान।