बचपन से अबतक, साल दर साल बदलता गया करीना कपूर का लुक, बॉलीवुड में बेबो ही लाई थी जीरो फिगर का ट्रेंड

Published : Jul 01, 2021, 10:10 AM IST

मुंबई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) को बॉलीवुड में 21 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने डायरेक्टर जेपी दत्ता (JP Dutta) की फिल्म रिफ्यूजी ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म की रिलीज को 21 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 30 जून, 2000 को रिलीज हुई थी। अभिषेक-करीना की डेब्यू फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। 15 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 35.44 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं बात 40 साल की करीना कपूर की करे तो वे बॉलीवुड के सबसे बड़े कपूर खानदान से ताल्लुक रखती है। इतने सालों में करीना का लुक चेंज होता गया। बचपन से लेकर अबतक उनके लुक में साल दर साल बदलाव देखने को मिला। नीचे देखे करीना कपूर की बचपन से लेकर अभी कर की फोटोज...

PREV
110
बचपन से अबतक, साल दर साल बदलता गया करीना कपूर का लुक, बॉलीवुड में बेबो ही लाई थी जीरो फिगर का ट्रेंड

बता दें कि करीना है जो बॉलीवुड में जीरो फिगर का ट्रेंड लेकर आई थी। करीना अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती है लेकिन बचपन में वे काफी गोल मटोल थी।

210

करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ एक खास बॉन्डिंग रखती हैं। दोनों बहनों के बीच बचपन से काफी प्यार रहा है। 

310

करीना की बचपन की फोटोज देखे तो उन्हें पहचान माना मुश्किल होता है लेकिन करिश्मा को आसानी से पहचाना जा सकता है। फिल्मी परिवार से होने की वजह से करीना हमेशा से ही लाइमलाइट में रही। 

410

करीना कपूर बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। वे अक्सर अपने पापा रणधीर कपूर के साथ फिल्म के शूटिंग सेट पर जाया करती थी। 

510

वैसे तो कपूर खानदान में बहू और बेटियों को फिल्मों में काम करने की मनाई है लेकिन बबिता ने अपनी दोनों बेटियों को बॉलीवुड में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। करिश्मा कपूर की तरह ही करीना ने भी कपूर खानदान की परंपरा को तोड़कर एक्टिंग में अपना करियर बनाया।

610

करीना कपूर को बचपन से ही फिल्मों में आने का शौक था। इसका असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ा और उन्होंने सब कुछ छोड़कर साल 2000 में रिफ्यूजी फिल्म से करियर की शुरुआत की।

710

बॉलीवुड में आने के बाद करीना काफी फेमस हुई। कभी खुशी कभी गम में पू वाला कैरेक्टर आज भी लोगों को खूब पसंद आता हैं।

810

करीना हमेशा से ही अपने लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। शुरुआत में उन्हें थोड़ा फैट कहा जाता था, जिसके बाद उन्होंने अपने आप को चेंज किया और साइज जीरो का ट्रेंड लेकर आई। करीना का ये लुक काफी चर्चा में रहा था। 

910

फिल्म टशन के सेट पर करीना की मुलाकात सैफ अली खान से हुई। दोनों ने कई सालों तक एक - दूसरे को डेट किया और 2012 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों के 2 बेटे हैं।

1010

करीना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मुझे कुछ कहना है, अजनबी, कभी खुशी कभी गम, ऐतराज, हलचल, चुप चुपके, ओमकारा, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, उड़ता पंजाब, वीरे दि वेडिंग जैसी फिल्मों में काम किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है। इस फिल्म में वे आमिर खान के साथ नजर आएंगे। 

Recommended Stories