मम्मी की गोद में बैठे तैमूर के चेहरे पर दिखी उदासी, करीना के बेटे को देख यूं मुस्कराई मलाइका अरोड़ा

Published : Nov 17, 2020, 05:50 PM ISTUpdated : Nov 21, 2020, 10:19 AM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। करीना की प्रेग्नेंसी का छठा महीना चल रहा है और अब तो उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। करीना इन दिनों अपना खास ध्यान भी रख रही है। वैसे, आपको बता कि करीना फिलहाल मुंबई में नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में हैं। दरअसल, करीना के पति सैफ अली खान (saif ali khan) अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग हिमाचल की वादियों में कर रहे हैं और पत्नी भी बेटे तैमूर (taimur ali khan) के साथ यही है। करीना पति के साथ दिवाली मनाने आई थी। अभी वे कुछ दिन यहीं रहेगी। सैफ-करीना के साथ मलाइका अरोड़ और अर्जुन कपूर भी है। मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना और तैमूर के साथ वाली फोटो शेयर की है, जो बेहद क्यूट है।

PREV
18
मम्मी की गोद में बैठे तैमूर के चेहरे पर दिखी उदासी, करीना के बेटे को देख यूं मुस्कराई मलाइका अरोड़ा

मलाइका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें तैमूर अपनी मम्मी करीना की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनके चेहरे पर उदासी साफ झलक रही है। फोटो में पीछे पहाड़ भी नजर आ रहे हैं। 

28

वहीं, करीना ने भी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इनमें से एक फोटो में तैमूर लाल रंग की जैकेट पहने पापा सैफ के कंधों पर बैठकर मैक्लोडगंज की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। हालांकि, फोटो में दोनों की पीठ ही दिख रही है। 

38

करीना ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी शेयर की है। इसमें वे पति सैफ और बेटे के साथ के साथ नजर आ रही है। इस फोटो में भी तीनों की पीठ ही दिख रही है। इस फोटो को क्लिक करने के लिए करीना ने अर्जुन कपूर को क्रेडिट दिया है।

48

तैमूर अपने मम्मी-पापा के साथ खूब एन्जॉय कर रहा है। तैमूर अभी साढ़े तीम साल का है लेकिन करीना का कहना है कि वे बेटे को बड़ों की तरह ही ट्रीट करती हैं।

58

इसके पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें करीना-सैफ, तैमूर और मलाइका-अर्जुन भी घूमते नजर आ रहे थे। इस दौरान कुछ लोग इनका वीडियो बनाने लगते तो तैमूर गुस्सा हो जाता है और जोर-जोर से गो-गो चिल्लाने लगता है। 

68

बता दें कि करीना जब पहली बार 2016 में प्रेग्नेंट थीं तो उस वक्त उन्होंने कहा था कि वो चाहती हैं कि उनके घर पर बेटी जन्म ले। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना ने बताया था कि वो जहां भी जाती हैं तो उनसे पूछा जाता है कि बेटा होने वाला है या बेटी?

78

इस सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि इससे क्या फर्क पड़ता है? वह लड़की हैं और चाहती हैं कि उनके घर लड़की पैदा हो। करीना ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने पेरेंट्स के लिए एक बेटे से ज्यादा किया है।

88

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है।

Recommended Stories