Kareena Kapoor ने सैफ अली खान और तैमूर के साथ किया लंच, Urfi javed समेत पब्लिक के बीच यू दिखें ये सेलेब्स

मुंबई. करीना कपूर खान (Kareena kapoor khan) और सैफ अली खान (Saif Ali khan) को जब भी वक्त मिलता हैं अपने बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। शुक्रवार को करीना और सैफ अली खान अपने बिजी शेड्यूल के बीच  लाडले तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ लंच पर नजर आए। वहीं, इंटरनेट पर हर दिन आग लगाने वाली उर्फी जावेद बेहद ही ग्लैमरस लुक में पैपराजी के कैमरे में कैद हुई। वहीं, राजकुमार राव अपनी को-एक्टर भूमि पेडनेकर के साथ मूवी के प्रमोशन करते दिखाई दिए। आइए नीचे देखते हैं पब्लिक प्लेस पर कौन सा सितार किस अंदाज में कैमरे में हुआ कैद.....

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2022 2:33 PM IST / Updated: Feb 04 2022, 08:26 PM IST
18
Kareena Kapoor ने  सैफ अली खान और तैमूर के साथ किया लंच, Urfi javed समेत पब्लिक के बीच यू दिखें ये सेलेब्स

करीना अली खान दोबारा मां बनने के बाद अब अपने काम पर लौट गई हैं। वो आमिर खान के साथ अपनी मूवी 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग कर रही हैं। इसके साथ ही अन्य प्रोफेशनल कमिटमेंट में बिजी हैं। वहीं सैफ अली खान भी अपने कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

28

लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के बीच वो अपने बच्चों का खास ख्याल दिखाई देते हैं। जब भी वक्त मिलता है एक दूसरे के साथ खूबसूरत पल बिताते नजर आते हैं। शुक्रवार को तैमूर को स्कूल से करीना और सैफ ने पिक किया। इसके बाद अपने लाडले को लंच पर लेकर गए।

38

करीना कपूर अपने बेटे के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके के एक ओपेन एयर रेस्टोरेंट में लंच करते नजर आए। ब्लैक कलर का गॉगल्स लगाए करीना बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं सैफ अली खान ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक गॉगल्स लगाकर सुपर कुल लग रहे थे।

48

'बिग बॉस ओटीटी' की कंटेस्टेंट रह चुकी उर्फी जावेद आए दिन अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने फैशन को लेकर वो ट्रोलर्स के निगाहों में भी आती रहती हैं। बावजूद इसके वो बोल्ड कपड़ों में नजर आती हैं। उन्हें इसकी परवाह नहीं होती कि कौन क्या कह रहा है।

58

हाल ही में एक्ट्रेस को अंधेरी में स्पॉट किया गया। उन्होंने ब्लू कलर की बेहद ही सेक्सी ड्रेस पहन रखी थीं। इसके साथ ही वो हैवी मेकअप में नजर आईं। अदाकारा का ड्रेस इतना हल्का था कि हवा का झोका उसे उड़ाता नजर आया। हालांकि पूरे लुक में वो बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।

68

'बधाई दो' मूवी के एक्टर राजकुमार राव (Raj kummar rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को मुंबई के शूट लोकेशन पर पैपराजी ने स्पॉट किया। ब्लैक शेरवानी में राजकुमार राव बेहद ही कूल लग रहे थे। वहीं साड़ी में अदाकारा की खूबसूरती उभर कर सामने आ रही थी।

78

भूमि ने व्हाइट पर पिंक प्रिटेंड साड़ी पहन रखी थी। डिजाइनर साड़ी में वो कमाल की लग रही थीं। उन्होंने न्यूड मेकअप किया था और बालों को खुला छोड़ रखा था। बता दें कि 'बधाई दो' में अदाकारा लेस्बियन की भूमिका में नजर आने वाली है। मूवी का ट्रेलर आ चुका है। जिसकी खूब तारीफ हो रही है।

88

वहीं, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी मूवी 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग में बिजी हैं। उन्हें शूटिंग के लोकेशन पर पैपराजी ने स्पॉट किया। फिल्म के सेट से उनका नया लुक सामने आया है। उनका का ये लुक काफी फनी है। उन्हें देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि मूवी कॉमेडी से भरपूर होने वाली है।

और पढ़ें:

'पुष्पाः द राइज' की सफलता के बाद रश्मिका मंदाना ने खरीदा अपना नया घर, वीडियो शेयर कर घर की दिखाई झलक

KARISHMA TANNA ने हाथों में रचाई पिया का नाम, काला चश्मा और पीले लहंगे में वरुण बंगेरा के साथ प्लांट की मेहंदी

'हम तो रोज रात को इज्जत बेचते है, साली खत्म ही नहीं होती' पढ़ें Alia Bhatt की फिल्म के धांसू डायलॉग्स

फिर कानूनी पचड़े में फंसी Akshay Kumar की Prithviraj, हाईकोर्ट ने सेंट्रल गवर्नमेंट से पूछा ये सवाल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos