प्रेग्नेंट करीना ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस, बढ़े पेट के साथ चलना हो रहा मुश्किल, फिर भी किया ये काम

Published : Dec 16, 2020, 05:25 PM ISTUpdated : Dec 20, 2020, 10:21 AM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) की प्रेग्नेंसी का सातवीं महीना चल रहा है। अब तो करीना को बढ़े पेट के साथ चलना-फिरना भी मुश्किल हो रहा है बावजूद इसके वे अपने असाइनमेंट्स निपटाने में बिजी है। हाल ही में करीना की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में करीना ने काले रंग की बेहद टाइट ड्रेस पहन रखी थी, उनके बाल खुले थे और चेहरे पर एक अलग ही चमक देखने को मिल रही थी। हाल ही में करीना एक रेडियो चैट शो की शूटिंग के लिए मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स को भी जमकर पोज दिए। कुछ दिनों पहले वे पति सैफ अली खान (saif ali khan) के साथ अस्पताल के बाहर भी नजर आई थी। वे अपना रूटीन चेकअप कराने गई थी। आपको बता दें कि करीना के बेटे तैमूर का आज यानी 20 दिसंबर को बर्थडे है।

PREV
18
प्रेग्नेंट करीना ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस, बढ़े पेट के साथ चलना हो रहा मुश्किल, फिर भी किया ये काम

करीना प्रेग्नेंसी में अपना पूरा ख्याल रख रही है। वे अपनी डाइट से लेकर हेल्थ तक पर ध्यान दे रही है। प्रेग्नेंसी में करीना का चेहरे का ग्लो कम नहीं हुआ है। सैफ इन दिनों करीना का खूब ख्याल रख रहे हैं। यहां तक की शूटिंग शेड्यूल पर भी सैफ, करीना को साथ ही लेकर गए थे।

28

वैसे, तो करीना जब अपने काम में बिजी होती है तो सैफ बेट तैमूर अली खान का खास ध्यान रखते हैं। वहीं, करीना कभी-कभी तैमूर को भी अपने साथ शूट पर ले जाती है। 

38


बता दें कि करीना कुछ दिनों पहले ही हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में 24 दिन तक हॉलिडे मनाकर लौटी हैं। इस दौरान सैफ और तैमूर भी उनके साथ थे।

48

करीना जब पहली बार 2016 में तैमूर के लिए प्रेग्नेंट थीं तो उस वक्त उन्होंने कहा था कि वो चाहती हैं कि उनके घर पर बेटी जन्म ले। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना ने बताया था कि वो जहां भी जाती हैं तो उनसे पूछा जाता है कि बेटा होने वाला है या बेटी?

58

इस सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि इससे क्या फर्क पड़ता है? वह लड़की हैं और चाहती हैं कि उनके घर लड़की पैदा हो। करीना ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने पैरंट्स के लिए एक बेटे से ज्यादा किया है।

68


सैफ और करीना इस बार अपने बच्चे के नाम को लेकर काफी सतर्क हैं। दोनों ने बच्चे के नाम के बारे में पहले से कोई प्लानिंग नहीं की है। करीना ने बताया कि हम इस बार बच्चे का नाम लास्ट मिनट सरप्राइज के तौर पर बताएंगे। करीना ने यह बात अपने चैट शो के दौरान नेहा धूपिया से कही।

78

बता दें कि करीना नए साल में फरवरी-मार्च में बच्चे को जन्म देगी। इसके बाद वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम करेगी।

88

एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है।

Recommended Stories