सैफ-करीना का मुंबई में आलीशान बंगला है, जिसका नाम फॉर्चून हाइट्स। इसकी कीमत करीब 48 करोड़ रुपए हैं। इस घर में सैफ-करीना बेटे तैमूर के साथ रहते हैं। इस बंगले की साज-सजावट में राजसी झलक दिखती है। सैफ को किताबें पढ़ने का बेहद शौक है, यही कारण है कि इस घर में किताबों के लिए एक अलग जगह बनाई गई है। घर में विंटेज लैम्प्स और नवाबी शान शौकत वाली सजावट की चीजे हैं। लेकिन जल्दी ही दोनों अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं।