पहली बार लाडले तैमूर को गोद में लेने पर ऐसा महसूस किया था करीना कपूर ने, सैफ ने भी किए ऐसे-ऐसे खुलासा

Published : Sep 19, 2020, 01:04 PM ISTUpdated : Sep 25, 2020, 11:15 AM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। इसके साथ ही फैमिली के साथ वक्त भी बिता रही है और काम पर भी फोकस किए हुए हैं। हाल ही में करीना ने एक बेबी के ब्रांड का शूट किया जिसका वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इसमें वे पहली बार मां बनने का अपना अहसास शेयर करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके साथ पति सैफ अली खान (saif ali khan) भी हैं। आपको बता दें कि करीना 40 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 21 सितंबर को हुआ था। उन्होंने अपना बर्थडे फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया।

PREV
110
पहली बार लाडले तैमूर को गोद में लेने पर ऐसा महसूस किया था करीना कपूर ने, सैफ ने भी किए ऐसे-ऐसे खुलासा

करीना ने बताया- जिस बच्चे को मैंने नौ महीने तक पेट में पाला उसे फील करना एक अद्भुत और रियल अहसास है। वहीं, न्यूबॉर्न बेबी की खुशी को लेकर सैफ ने कहा- ये इतना खूबसूरत अहसास है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

210

एक बार फिर करीना प्रेग्नेंट हैं और वो दूसरे बेबी के बर्थ को लेकर उत्साहित हैं, इस बात की जानकारी पिछले महीने करीना ने एक इंटरव्यू में दी थी।
 

310

बता दें कि 2020 करीना के लिए कई माइनों में खास है। इस साल न सिर्फ वो प्रेग्नेंट हैं, बल्कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल भी पूरे कर लिए हैं। 

410

सैफ और करीना का पहला बच्चा यानी तैमूर अली खान पेपराजी के बीच काफी पॉपुलर हैं। अपने जन्म के बाद से ही तैमूर मीडिया में छाए हुए हैं। वो जब भी बाहर जाता हैं तो मीडिया उनकी फोटो क्लिक करने की होड़ लग जाती है।

510

पूरा कपूर खानदान इस वक्त बस करीना के बेबी का इंतजार कर रहा है। हाल ही में उनके पापा रणधीर कपूर ने बताया था कि फैमिली आखिर करीना से बेटा चाहती है या बेटी।

610

रणधीर कपूर ने कहा- कोई प्राथमिकता नहीं है, बेटी हो या बेटा। हम सिर्फ एक स्वस्थ, खुशहाल बच्चा चाहते हैं। और मैं आपको बता दूं कि पूरा कपूर खानदान इसके लिए काफी एक्साइटेड है।

710

कुछ दिनों उन्होंने नाना ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा था- मैं खुश हूं बल्कि मैं तो करीना से काफी लंबे समय से कह रहा था कि तैमूर को एक भाई या बहन की जरूरत है जो उसके साथ खेल सके।

810

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करीना ने अपनी पहली प्रेग्रेंसी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी खाना और फिट रहना है। 

910

उन्होंने बताया था- मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरी बॉडी को किसकी जरूरत है। करीना ने आगे कहा- मेरे डॉक्टर ने कहा है कि आप दो लोगों का खाना मत खाओ। बस अच्छा खाओ और अपना ध्यान रखो। 

1010

बता दें कि करीना नए साल में फरवरी-मार्च में अपने बच्चे को जन्म देंगी। 

Recommended Stories