मुंबई. कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच करीना बेटे तैमूर की मस्ती करते हुए फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने हाल ही में तैमूर की कुछ और भी तस्वीरें शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो पापा सैफ की पीठ पर लेटे हुए मस्ती कर रहा है। लॉकडाउन में तैमूर अक्सर मम्मी-पापा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।
करीना ने बेटे की फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'सैफ ने कहा- I always got your back और टिम ने इसे ठीक वैसे ही ले लिया।' इस तस्वीर में अपने पापा की पीठ पर लेटे हुए टिम की खुशी भी साफ नजर आ रही है।
27
हालांकि, इससे पहले भी करीना ने कई ऐसी तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनमें वो कभी पापा के साथ पेंटिंग तो कभी पेंड़-पौधे लगाते हुए दिखा था।
37
करीना द्वारा लाडले की शेयर की गई फोटो में पापा सैफ के साथ बेटे टिम की प्यारी बॉन्डिंग भी साफ नजर आ रही है।
47
लॉकडाउन में बेटे टिम का हेयरकट भी पापा ने ही किया है।
57
घर में रहकर पापा के साथ बेटे तैमूर ने गार्डनिंग का काम भी कर लिया है। तैमूर ने घर में पौधे भी लगाए।