पूरे ताम-झाम के साथ मुंबई छोड़ चली गई करीना, पति और बेटा भी थे साथ, हैरान-परेशान दिखा तैमूर

Published : Sep 23, 2020, 04:05 PM ISTUpdated : Oct 01, 2020, 04:14 PM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) ने हाल ही में अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। सेलिब्रेशन के बाद प्रेग्नेंट करीना पूरे ताम-झाम के साथ मुंबई से रवाना हो गई हैं। उनके साथ पति सैफ अली खान (saif ali khan) और बेटा तैमूर अली खान (taimur ali khan) भी थे। दरअसल, करीना परिवार के साथ मुंबई के एयरपोर्ट पर नजर आई। वे दिल्ली जा रही हैं अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा (lal singh chaddha) की शूटिंग के लिए। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना अगले हफ्ते आमिर खान (aamir khan) के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर देगी। इस दौरान वे अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में नहीं बल्कि अपने पटौदी पैलेस (pataudi palace) में रहेगी।

PREV
110
पूरे ताम-झाम के साथ मुंबई छोड़ चली गई करीना, पति और बेटा भी थे साथ, हैरान-परेशान दिखा तैमूर

एयरपोर्ट में सामने आई फोटोज में करीना फ्लोरल प्रिंट टॉप और मैचिंग पलाजो में नजर आईं। वहीं, सैफ अली खान सफेद कुर्ता पजामा और तैमूर को काले रंग की टी-शर्ट और जींस में देखा गया था। इस दौरान तैमूर थोड़ा हैरान-परेशान भी नजर आया। दरअसल, तैमूर ने मास्क के साथ कैप भी लगा रखी थी, जिससे वो अनकर्म्फटेबल फील कर रहा था।

210

आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की अधिकतर शूटिंग हो चुकी है। इसके सीन्स को दिल्ली में फिल्माया जाना है। करीना के दूसरी बार मां बनने की खबर आते ही प्रोड्यूसर ने फिल्म की शूटिंग जल्दी पूरी करने का निर्णय लिया है। 

310

खबरें तो यह भी है कि करीना-सैफ अपनी शादी की सालगिरह अक्टूबर में पटौदी पैलेस में ही सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस मौके पर फैमिली के अन्य मेंबर्स भी शामिल हो सकते हैं।

410

फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग कई सप्ताह तक चलने की संभावना है। ऐसे में सैफ और करीना ने इस दौरान पटौदी पैलेस में ही रहने का फैसला लिया है। करीना, पटौदी पैलेस से ही शूटिंग के लिए अपनी कार से दिल्ली आया-जाया करेंगी।

510

सैफ, करीना के साथ उनका बेटा तैमूर, तैमूर की नैनी, सैफ के निजी सहायक, जिम ट्रेनर भी साथ ही रवाना हुए है। सैफ की मां शर्मिला टैगोर भी कुछ दिन अपनी बहू, बेटे और पोते के साथ समय बिताएंगी।

610

पैलेस मैनेजमेंट ने सैफ के साथ आ रहे उनके सहायकों और महल स्टाफ का उनके आगमन से पहले कोरोना टेस्ट करा लिया है। साथ ही सभी कर्मचारियों को इस दौरान बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। पूरे पैलेस को सैनिटाइज भी किया गया है। मुख्य पैलेस की साफ सफाई करा दी गई है। विशेषकर सैफ के जिम और लाइब्रेरी में समान करीने से लगाया जा चुका है।

710

हाल ही में एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर से जब पूछा गया कि उन्हें अपनी छोटी बेटी करीना के दूसरे बच्चे के रूप में बेटा चाहिए या बेटी? इस पर उन्होंने कहा- कोई प्राथमिकता नहीं है, बेटी हो या बेटा। उन्होंने कहा- हम सिर्फ एक स्वस्थ, खुशहाल बच्चा चाहते हैं। और मैं आपको बता दूं कि पूरा कपूर खानदान इसके लिए काफी एक्साइटेड है।

810

कुछ दिनों उन्होंने नाना बनने की खुशी व्यक्त करते हुए कहा था- मैं खुश हूं बल्कि मैं तो करीना से काफी लंबे समय से कह रहा था कि तैमूर को एक भाई या बहन की जरूरत है जो उसके साथ खेल सके।

910

एक इंटरव्यू में करीना ने अपनी पहली प्रेग्रेंसी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी खाना और फिट रहना है।

1010

उन्होंने बताया था- मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरी बॉडी को किसकी जरूरत है। 

Recommended Stories