अमृता सिंह संग रिश्तों को लेकर Kareena Kapoor ने खोला बड़ा राज, बताया कैसी थी दोनों की पहली मुलाकात

Published : Apr 19, 2021, 05:32 PM IST

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बारे में जानने के लिए लोग हमेशा उत्सुक रहते हैं। इतना ही नहीं सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) और करीना के बीच रिश्ता कैसा है इसको जानने की भी लोगों में दिलचस्पी रहती है। लेकिन आपको बता दें कि करीना और अमृता आपस में ना ही मिलती है और ना ही किसी तरह की कोई नाराजगी रखती। यहीं वजह है कि दोनों की तकरार की भी कोई खबर कभी सामने नहीं आई। हालांकि, अमृता और करीना से जुड़े कई राज ऐसे हैं जो शायद कम ही लोग जानते हैं। एक बार करीना, करन जौहर के शो कॉफी विद करन में गई थी। वहां उन्होंने अमृता को लेकर कई खुलासे किए थे, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया था।  

PREV
19
अमृता सिंह संग रिश्तों को लेकर Kareena Kapoor ने खोला बड़ा राज, बताया कैसी थी दोनों की पहली मुलाकात

करीना ने सैफ की पहली पत्नी रहीं अमृता सिंह से अपने रिश्तों को लेकर खुलासा किया था। करीना ने कहा था- अमृता और सैफ के तलाक के सालों बाद मेरी और सैफ की मुलाकात हुई थी। मैं शादी के बाद अभी तक अमृता से नहीं मिली लेकिन मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है।

29

इंटरव्यू में करीना ने कहा था- फिल्म कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के दौरान अमृता अपनी बेटी सारा को मुझसे म‍िलवाने लाई थीं तभी मैंने उन्हें देखा था। इसके अलावा अब तक मेरा कभी उनसे आमना-सामना नहीं हुआ। 

39

उन्होंने बताया था- मैं जब सैफ से पहली बार मिली उसके काफी पहले वो अमृता सिंह से अलग हो चुके थे।

49

करीना ने अमृता को लेकर कहा था- अमृता एक अच्छी मां हैं। जिस तरह की परवरिश उन्होंने अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम को दी वो साफ नजर आती है।
 

59

करीना ने बताया था- दोनों बच्चों के साथ मेरी अच्छी बॉन्डिंग है। वो अक्सर हमारे साथ पार्टी करते हैं। जब मैं और सैफ रिलेशनशिप में थे तब सैफ ने मुझे बताया था कि मेरे बच्चे मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं।

69

वहीं सौतेली बेटी सारा अली खान को लेकर करीना ने कहा था- सारा बेहतरीन और टैलेंटेड एक्ट्रेस है। वो इंडस्ट्री में ब्यूटी विद ब्रेन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। ऐसा टेलेंट फिल्म इंडस्ट्री को कई साल बाद मिला है।

79

करीना से शादी करने से पहले सैफ ने अमृता सिंह से शादी की थी। 1991 में इनकी शादी हुई थी और 2004 में इनका तलाक भी हो गया था।

89

सैफ और करीना की शादी के बाद की लाइफ की बात करें तो तब से लेकर अभी तक इन दोनों के बीच किसी तरह की लड़ाई-झगड़े या मनमुटाव की खबरें सामने नहीं आई हैं।

99

बात वर्कफ्रंट की करें तो वे फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ आमिर खान है।

Recommended Stories