प्रेग्नेंसी में ऐसी हो गई थी करीना कपूर की हालत, बेबो ने किए जो खुलासे उसे सुनकर सभी रह गए थे हैरान

Published : Jun 10, 2020, 05:08 PM ISTUpdated : Jun 14, 2020, 10:00 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत अभी भी जारी है। अभी भी हजारों लोग इस वायरस की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। देश में अभी भी हर रोज इस बीमारी से कई लोग संक्रामित हो रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद देश में अब लोगों को राहत दी गई है और वे घर से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन अभी भी कम ही लोग या फिर सेलेब्स सड़कों पर नजर आ रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े फोटोज, वीडियोज, किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर के एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की। 

PREV
110
प्रेग्नेंसी में ऐसी हो गई थी करीना कपूर की हालत, बेबो ने किए जो खुलासे उसे सुनकर सभी रह गए थे हैरान

करीना इन दिनों परिवार के साथ होम क्वारंटाइन में एन्जॉय कर रही हैं। इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। करीना का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो सामने आया है, इसमें वे अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात करती दिखाई दी।
 

210

उन्होंने बताया - मैंने अपना प्रेग्नेंसी पीरियड काफी एन्जॉय किया है। इस दौरान मैंने फिल्में की, कई इवेंट में शामिल हुई, चैट शो का भी हिस्सा बनी।
 

310

करीना ने बताया- प्रेग्नेंसी पीरियड को मैंने काफी एन्जॉय किया। मैं सुना था कि इंडियन एक्ट्रेस प्रेग्नेंट होने के बाद मीडिया और लोगों से अपने आपको छुपाती हैं। प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय करना छोड़ वो लंदन या अमेरिका चली जाती है और वहीं सबसे नजरें बचाकर अपने बच्चे को जन्म देती है। मैंने कभी ऐसा नहीं किया ना तो मैंने अपना घर छोड़ा और नहीं मेरे बेबी बंप छुपाया।
 

410

उन्होंने बताया- मुझे लगता है एक्ट्रेस बढ़े हुए वजन और फैट के साथ किसी के सामने नहीं आना चाहती थी लेकिन अब समय बदल गया है।

510

'मैं तैमूर के जन्म के 20 दिन पहले करन जौहर के चैट शो में गई थी। उस दौरान मेरे हाथ, पैर और चेहरा सूज गए थे। तैमूर का जन्म दिसंबर में हुआ था और मैंने शो की शूटिंग नवंबर में की थी। जब मैंने शो देखा मुझे अहसास हुआ कि इस दौरान भी मैं अच्छी लग रही थी। 

610

हाल ही में करीना का पति सैफ के साथ एक इंटरव्यू वायरल हुआ था। इंटरव्यू में करीना और सैफ से पूछा गया कि दोनों में से कौन ज्यादा पजेसिव है? इस पर सैफ ने जवाब दिया कि इस मामले में दोनों एक जैसे हैं। वहीं, करीना ने कहा था कि वो भी उतनी ही पजेसिव हैं, जितने की सैफ।

710

करीना ने इस मौके पर कहा था- अगर कोई सुंदर और अच्छी सी लड़की आकर सैफ से बात करती है तो मैं भी जलन महसूस करती हूं।
 

810

करीना और सैफ की लव स्टोरी इतनी सिंपल भी नहीं है, जितनी दिखती है। टशन फिल्म में काम करने से पहले दोनों ओमकारा और एलओसी कारगिल में काम कर चुके थे। लेकिन टशन के दौरान जब वे मिले तो करीना का करियर डाउन जा रहा था। शाहिद के साथ रिश्ते में अनबन शुरू हो चुकी थी।

910

करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था- 'उन्होंने मुझे ग्रीस और लद्दाख दो जगहों पर शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने मुझसे कहा हमें शादी कर लेनी चाहिए। उस वक्त मुझे महसूस हुआ कि मैं इस बारे में कुछ समझ नहीं पा रही हूं क्योंकि मैं तुम्हें जानती नहीं थी। ये मेरी ना नहीं थी बल्कि ये कहने का एक तरीका था कि मैं तुम्हें और जानना चाहती हूं'।

1010

सैफ और करीना की शादी 16 अक्टूबर, 2012 को हुई थी। दोनों के बीच 10 साल का गैप है । सैफ, करीना से 10 साल बडे़ है। कुछ साल दोनों रिलेशनशिप में रहे थे, जिसके बाद शादी की थी। दोनों का 3 साल का एक बेटा तैमूर अली खान है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories