लालटेन की रोशनी में डिनर करती दिखीं सैफ की मां, बहू करीना के साथ दिखी क्लोज बॉन्डिंग

Published : Dec 09, 2019, 07:20 PM IST

मुंबई. करीना कपूर की सास और सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर 75 साल की हो गई हैं। इस मौके पर बेटे और बहू ने उनका बर्थडे रणथम्भौर में सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ फोटोज सामने आईं है। इन फोटोज में करीना कपूर की पति सैफ अली खान और सास शर्मिला के साथ क्लोज बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। एक फोटो में करीना सास के साथ हैट लगाए दिख रही हैं। एक अन्य फोटो में अपने जन्मदिन पर शर्मिला लालटेन की रोशनी में बैठकर डिनर करती दिख रही हैं। कुछ फोटोज करीना के बेटे तैमूर की भी सामने आई हैं। तैमूर कभी पापा सैफ के साथ तो कभी मम्मी के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान करीना ने फैमिली के साथ खुली जीप में बैठकर रणथम्भौर नेशनल पार्क की सैर भी की। शर्मिला के दामाद कुणाल खेमू ने भी अपने इंस्टाग्राम सासा के साथ फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कैप्शन लिखा- Happy Birthday Amman. Lots of love always ❤️.   

PREV
17
लालटेन की रोशनी में डिनर करती दिखीं सैफ की मां, बहू करीना के साथ दिखी क्लोज बॉन्डिंग
75 की शर्मिला टैगोर का जन्मदिन फैमिली ने रणथम्भौर में सेलिब्रेट किया।
27
खुली जीप में बैठकर करीना और कुणाल खेमू ने नेशनल पार्क की सैर की।
37
पापा सैफ के साथ टाइम स्पेंड करते तैमूर।
47
पापा सैफ और मम्मी करीना के साथ तैमूर।
57
एक बच्चे के साथ खेलते तैमूर। साथ में मम्मी करीना।
67
पार्क में बच्चे के साथ खेलते तैमूर।
77
शर्मिला टैगोर का बर्थडे सेलिब्रेशन।

Recommended Stories