Published : Sep 30, 2021, 09:43 AM ISTUpdated : Sep 30, 2021, 09:47 AM IST
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ननद सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने बेटी इनाया खेमू (Inaaya Kheemu) का जन्मदिन बीती रात धूमधाम से मनाया। इस बर्थडे बैश में इनाया के दोस्त और उनकी मम्मियां शामिल हुई। करीना भी दोनों देने तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ पार्टी में नजर आई। पार्टी की कुछ इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में करीना का लुक एकदम डिफरेंट नजर आ रहा है। भांजी के बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना ने न तो मेकअप किया था और न ही ढंग से बाल बनाए थे। उन्हें देखर कर ऐसा लग रहा था जैसे वे जल्दी-जल्दी में पार्टी में पहुंची थी। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि करीना ने फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस कैरी कर रखी थी। नीचे देखे सोहा अली खान की बेटी की बर्थडे पार्टी की इनसाइड फोटोज...
करीना कपूर छोटे बेटे जेह अली खान को गोद में लेकर घर से निकली थी। कुछ देर बेटे को गोद में रखने के बाद उसे नैनी को थमा दिया। करीना ने इस दौरान फोटोग्राफर्स को भी जमकर पोज दिए।
28
पार्टी में पहुंची करीना कपूर का ऐसा लुक देखने को मिला, जो शायद पहले कभी नहीं देखा होगा। वे बहुत ज्यादा सिम्पल नजर आ रही थी। इस दौरान उन्होंने दोनों बेटों का ध्यान रखा।
38
बर्थडे पार्टी तैमूर अली खान छोटी बहन इनाया खेमू को गले लगाते नजर आए। पार्टी में पहुंचे तैमूर बेहद खुश दिखे। वहीं, इनाया भी अपनी फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आई।
48
प्रेग्नेंट नेहा धूपिया भी इस मौके पर नजर आई। उन्होंने सोहा अली खान के साथ सेल्फी भी क्लिक की। वहीं, दूसरी ओर करीना कपूर बेटे जेह को गोद में लिए दिखी।
58
करीना कपूर ने नेहा धूपिया के साथ सेल्फी क्लिक की। इस दौरान दोनों के बाल खुले थे और दोनों ही पोज देती नजर आई। बता दें कि नेहा जल्दी ही दूसरी बार मां बनने वाली है।
68
करीना कपूर, सोहा अली खान और नेहा धूपिया ने पार्टी में शामिल हुई अन्य सहेलियों के साथ पोज दिए। इस दौरान सभी बेहद खुश नजर आ रही थी।
78
सोहा अली खान की बेटी इनाया 4 साल की हो गई है। अपने बर्थडे बैश में इनाया दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आई। बता दें कि इनाया की भाई तैमूर के साथ अच्छी बॉन्डिंग है।
88
बड़े भैया इब्राहिम अली खान के साथ पोज देते वक्त तैमूर काफी खुश दिखे। इस दौरान उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक थे। बता दें कि इब्राहिम भी जल्दी ही फिल्मों में कदम रखने वाले हैं।