ओवरसाइज बल्ला और पटौदी पैलेस में करीना के बेटे को क्रिकेट खेलता देख नहीं रहा गया प्रियंका से, कही ये बात

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor ) ने बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) की क्रिकेट खेलते हाल ही में एक फोटो शेयर की थी। फोटो में तैमूर पटौदी पैलेस के गार्डन में बनी पिच पर क्रिकेट खेलते नजर आए थे। साढ़े तीन साल के तैमूर ओवरसाइज बल्ला हाथ में लिए बैटिंग करते दिख रहे थे। उनको बैटिंग करता देख कई सेलेब्स ने करीना के इंस्टाग्राम पर कमेंट किए। इतना ही नहीं प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) भी खुद को कमेंट करने नहीं रोक पाई। प्रियंका ने लिखा- यह तो जीन्स में है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का क्रेज इस समय पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड पर भी इन दिनों आईपीएल का बुखार चढ़ा हुआ है। तमाम एक्टर-एक्ट्रेस इसको लेकर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर रहे हैं। करीना भी इससे खुद को दूर नहीं रख पाई।

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 1:46 PM / Updated: Oct 19 2020, 10:45 AM IST
19
ओवरसाइज बल्ला और पटौदी पैलेस में करीना के बेटे को क्रिकेट खेलता देख नहीं रहा गया प्रियंका से, कही ये बात

करीना ने बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- आईपीएल में कोई जगह है? मैं भी खेल सकता हूं। दरअसल, करीना ने यह पोस्ट तैमूर की ओर से लिखी थी। 

29

फोटो में तैमूर ने काले रंग की जीन्स और व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है। हाथ में क्रिकेट का बैट लेकर पिच पर खड़े नजर आ रहे हैं और खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। करीना ने यह फोटो गुरुग्राम के पटौदी पैलेस से शेयर की है। 

39

आपको बता दें कि तैमूर के दादा मंसूर अली खान पटौदी जाने-माने क्रिकेटर रह चुके हैं। वे इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन थे। वैसे, तैमूर के पापा सैफ अली खान भी क्रिकेट खेलने का शौक रखते हैं।

49

तैमूर इन दिनों पटौदी पैलेस में रहकर स्पेनिश भाषा सीख रहे हैं। हाल ही में तैमूर की स्पेनिश टीचर एस जॉली पटौदी पैलेस पहुंची थीं। उन्होंने तैमूर के साथ वाली फोटोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी। उन्होंने फोटो के साथ लिखा- आखिरकार मेरे स्पेनिश छात्र से स्क्रीन से बाहर मिलने का मौका मिला। 

59

करीना ने हाल ही में तैमूर के करियर के सवाल का जवाब दिया था। करीना ने कहा था कि वो चाहती हैं कि उनका बेटा आत्मनिर्भर बने। जब तैमूर चाहेंगे तभी उनका सफर शुरू होगा और वो अपना रास्ता खुद बनाएंगे। पेरेंट्स के तौर पर वो किसी भी तरह तैमूर की मदद नहीं करेंगे। जरूरी नहीं कि उसके पेरेंट्स सफल है, तो वह भी सफल होगा।

69

एक शो के दौरान करीना ने कहा था- मैं काफी प्राउड होकर कह सकती हूं कि तैमूर सबसे खूबसूरत बच्चा है। मैं यह इसलिए नहीं कह रही क्योंकि वह मेरे बेटा है बल्कि इसलिए कह रही हूं क्योंकि वह काफी गुड लुकिंग है।

79

हाल ही में तैमूर की पॉपुलैरिटी पर बात करते हुए सैफ ने कहा था - किसी एक फ्राइडे को वह अपनी पहली फिल्म रिलीज करेंगे, इतना मुझे यकीन है। मैं चाहता हूं कि तैमूर एक्टर बनें।

89

बता दें कि करीना इस समय फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए दिल्ली आई हुई हैं। शूटिंग के आखिर दिन करीना की मेकअप आर्टिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में करीना खुले बाल और बिना मेकअप में भी बेहद खूबसूरत नजर आई। सामने आई फोटो में पाउट बनाती दिख रही है और प्रेग्नेंसी का ग्लो भी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। 

99

वैसे आपको बता दें कि अगर तैमूर की कोई मन की बात पूरी नहीं होती तो वे गुस्सा भी हो जाते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos