करीना फोटो शेयर करते हुए लिखा- हर सफर का एक अंत होता है। आज, मैंने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर ली। मुश्किल समय...महामारी, प्रेग्नेंसी, नर्वसनेस लेकिन जिस जुनून के साथ हमने शूटिंग की है उसे कुछ नहीं रोक सकता और वह भी सभी सुरक्षा उपायों के साथ...आमिर खान और अद्वैत चंदन शुक्रिया इस सफर के लिए...।