First Photo: बेटे को कंधे पर लिए दिखी Kareena Kapoor, घने बाल और चादर में लिपटा सोता नजर आया लाडला

Published : Mar 08, 2021, 12:56 PM IST

मुंबई. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day, 8 मार्च) दुनियाभर में मनाया जा रहा है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस दिन के लिए सभी महिलाओं को बधाई दी। वहीं, इस खास मौके पर करीना कपूर (kareena kapoor) ने अपने छोटे बेटे की झलक फैन्स के साथ शेयर की। उन्होंने स्पेशल डे पर अपने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ एक प्यारी सी सेल्फी क्लिक कर शेयर की। इस फोटो पर उन्होंने लिखा- ऐसा कुछ नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती। हैप्पी वुमन्स डे मेरे प्यारे साथियों। इसके साथ ही करीना ने International Womens Day हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। करीना द्वारा शेयर फोटो कुछ मिनटों में वायरल हो गई है। इस पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं। करीना की ननद सबा अली खान (saba ali khan) ने इस फोटो पर कमेंट किया- तुम शानदार महिला हो... लव यू।

PREV
19
First Photo: बेटे को कंधे पर लिए दिखी Kareena Kapoor, घने बाल और चादर में लिपटा सोता नजर आया लाडला

हालांकि करीना ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। करीना द्वारा शेयर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में वे बेटे को कंधे पर लिए नजर आ रही है। बिना मेकअप भी करीना खूबसूरत दिख रही है और उनके बाल खुले हैं।

29

करीना को छोटा बेटा मां के कंधे पर आराम से सो रहा है। बेबो को बेटे के बाल काफी घने है। उन्होंने लाडले को चादर में लपेट रखा है। बता दें कि करीना ने 21 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था। 

39

 
बता दें कि सभी को करीना के दूसरे बेटे के नाम का काफी बेसब्री से इंतजार है। हालांकि सैफ और करीना अभी तक बेटे के नाम खुलासा नहीं किया है। सूत्रों की माने तो सैफ-करीना देश में फैली कोरोना महामारी के चलते अभी सुरक्षा का खास ध्यान रख रहे हैं। 

49

बता दें कि तैमूर के छोटे भाई का नाम जानने के लिए फैंस को भी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि सैफ का कहना है कि उन्होंने अभी बेटे का नाम नहीं रखा है। इसके साथ ही उन्होंने का कहा कि करीना और बेबी दोनों स्वस्थ्य हैं।

59

आपको बता दें कि तैमूर के नाम के पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद करीना और सैफ को काफी नेगेटिविटी का सामना पड़ा था। करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नहीं समझ आ रहा कि लोग उनके बेटे के नाम को इतना पर्सनली क्यों ले रहे हैं। साथ ही कहा था कि इसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। करीना ने बताया था कि बेटे का नाम का अरेबिक मतलब आयरन (लोहा) होता है। यह नाम सैफ और उनको पसंद आया बस इसीलिए रख दिया।

69

रिपोर्ट्स की मानें तो अपने छोटे भाई को लेकर तैमूर अली खान काफी प्रोटेक्टिव हैं। वह अपने छोटे भाई के पास ही बैठे रहते हैं और उसको देखकर काफी खुश होते है। इतना ही नहीं वे अपने छोटे का पूरा ख्याल भी रख रहे हैं।

79

करीना के दूसरे बेटे के जन्म 16 दिन बाद भी दादी शर्मिला टैगोर ने अपने पोते का चेहरे नहीं देखा है। खबर के मुताब‍िक शर्मिला टैगोर इस समय द‍िल्‍ली में हैं और कोरोना के बढ़ते हुए केसेस की वजह से वह अभी तक द‍िल्‍ली से मुंबई पहुंच नहीं पाई हैं। और यही वजह है कि वह अभी तक अपने पोते से नहीं म‍िल पाई हैं।

89

बेटा होने का बाद करीना अभी तक घर से बाहर नहीं निकली है। हालांकि, उनके दोस्त यानी मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, नताशा पूनावाला, अर्जुन कपूर और बहन करिश्मा कपूर उनसे मिलने आते रहते हैं। करीना सभी के साथ पार्टी भी एन्जॉय कर रही है। 

99

करीना और सैफ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो बेबो जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में करीना के साथ आमिर खान लीड रोल में हैं। वहीं सैफ फिल्म भूत-पुलिस में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories