44 की उम्र में भी कुंवारी है करीना कपूर की ये ननद, सौ-दो सौ नहीं बल्कि इतने करोड़ की है मालकिन

Published : Oct 04, 2020, 03:00 PM IST

मुंबई। करीना (Kareena) की ननद और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) 42 साल की हो गई हैं। 4 अक्टूबर, 1978 को नई दिल्ली में जन्मी सोहा के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी बड़ी बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) के बारे में लोगों को कम ही मालूम है। दरअसल, फिल्मों और पेज 3 पार्टीज से दूर रहने वाली सबा करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबा अली खान के नाम करीब 2700 करोड़ रुपए की संपत्ति है। 

PREV
19
44 की उम्र में भी कुंवारी है करीना कपूर की ये ननद, सौ-दो सौ नहीं बल्कि इतने करोड़ की है मालकिन

44 साल की सबा अली खान आज भी अनमैरिड हैं। फिलहाल वो बतौर इंडिपेडेंट लेडी अपना बिजनेस संभाल रही हैं। सबा ज्वैलरी डिजाइनर हैं और खुद का बिजनेस करती हैं। उन्होंने कुछ वक्त पहले एक डायमंड चेन भी शुरू की है। 

29

यही वजह है कि करीना की दूसरी ननद यानी सबा अली खान लाइमलाइट में नहीं रहतीं। फैमिली फंक्शन को छोड़ दें तो सबा किसी और इवेंट में बहुत ही कम दिखती हैं। 

39

औकाफ-ए-शाही की मुखिया होने की वजह से सबा अली खान पटौदी खानदान की सारी प्रॉपर्टी का हिसाब-किताब रखती हैं। यही वजह है कि वो काफी व्यस्त रहती हैं। 

49

भारत सरकार और भोपाल रियासत के उस समय के नवाब हमीदुल्लाह खान के बीच मर्जर एग्रीमेंट में साफ-साफ लिखा है कि औकाफ-ए-शाही नवाब परिवार द्वारा गठित एक स्वतंत्र संस्था है, जिस पर बोर्ड का कोई अधिकार नहीं होगा। 

59

दरअसल औकाफ-ए-शाही का मुतव्वली भोपाल नवाब या पटौदी खानदान से होता है। यही वजह है कि पटौदी खानदान की बेटी सबा अली खान इसकी मुखिया हैं। 

69

भाभी करीना कपूर खान से सबा की बेहद क्लोज बॉन्डिंग है। दोनों साथ में अच्छा वक्त बिताती हैं। दोनों की बॉन्डिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीना के जन्मदिन पर सैफ अली खान ने सबा को ही एक डायमंड सेट डिजाइन करने के लिए कहा था।

79

सबा के मुताबिक ज्वैलरी डिजाइनिंग की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली थी। सबा के मुताबिक मां शर्मिला टैगोर बहुत स्टाइलिश हैं। वह अपने आपको बहुत फिट रखती हैं। उन्हीं को देखकर मैं अपनी ज्वैलरी डिजाइन करती हूं।

89

सबा की मां और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने कहा था कि बचपन में सैफ अली खान काफी शरारती थे, जबकि सोहा पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। वहीं सबा बहुत क्रिएटिव थी। सबा ही पूरे परिवार का बिजनेस संभालती है। 

99

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की शादी में भाई सैफ, भाभी करीना और मां शर्मिला टैगोर के साथ सबा अली खान।

Recommended Stories